TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

New Parliament Building: 26 मई को नए संसद भवन परिसर का उद्घाटन! मोदी सरकार के लिए अहम है ये तारीख

New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन की घड़ी नजदीक आ गई है। दिल्ली में लुटियंस के सेंटर में बने नए संसद का 26 मई को उद्घाटन हो सकता है। मोदी सरकार के लिए यह तारीख अहम है। पीएम मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इसी दिन केंद्र […]

New Parliament Building
New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन की घड़ी नजदीक आ गई है। दिल्ली में लुटियंस के सेंटर में बने नए संसद का 26 मई को उद्घाटन हो सकता है। मोदी सरकार के लिए यह तारीख अहम है। पीएम मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इसी दिन केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के 9 साल पूरे हो रहे हैं। नए संसद भवन का निर्माण सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के हिस्से के रूप में किया गया है। चार मंजिला संसद भवन में 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। मार्च के आखिरी हफ्ते में प्रधान मंत्री मोदी अचानक नए संसद भवन पहुंचे थे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ पीएम मोदी ने परिसर में एक घंटे से अधिक समय बिताया और विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री ने संसद के दोनों सदनों का जायजा लिया और निर्माण में लगे श्रमिकों और अधिकारियों से बातचीत भी की थी।

2020 में पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला

पीएम मोदी ने 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। सितंबर 2021 में उन्होंने नए परिसर के स्थल का दौरा किया और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से बातचीत की। शिलान्यास के दौरान मोदी ने कहा कि सालों से नए संसद भवन की जरूरत महसूस की जा रही थी। 21वीं सदी के भारत को एक नए संसद परिसर की जरूरत है। पुरानी इमारत ने देश की जरूरतों को पूरा किया नया संसद भवन देश की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।

64,500 वर्ग मीटर का है नया संसद भवन

नया संसद भवन परिसर 64,500 वर्ग मीटर में फैला है और यह 20,000 करोड़ रुपये की सेंट्रल विस्टा परियोजना का एक हिस्सा है। संसद भवन परियोजना की लागत 971 करोड़ रुपये आंकी गई है। इमारत भूकंप प्रतिरोधी है और इसमें प्रत्यक्ष रूप से 2,000 कर्मचारी और अप्रत्यक्ष रूप से 9,000 कर्मचारी शामिल होंगे। यह भी पढ़ेंSabse Bada Sawal: कर्नाटक का चुनाव खत्म, क्या पहलवानों का धरना भी खत्म होगा?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.