ओडिशा में एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। ओडिशा के राउरकेला में नक्सलियों ने विस्फोटकों से भरे ट्रक को लूट लिया है। जानकारी के अनुसार ट्रक में डेढ़ टन विस्फोटक है। घटना के बाद झारखंड और ओडिशा पुलिस अलर्ट पर है। ट्रक केबलांग थाना क्षेत्र से होते हुए बांको पत्थर खदान की ओर जा रहा था।
नक्सलियों ने ट्रक डाइवर को रिहा किया
सूत्रों की मानें तो नक्सलियों ने ट्रक को रोककर उसे चालक को बंधक बनाया और ट्रक को जबरन सारंडा के घने जंगल की ओर ले गए। घटना के बाद से ही झारखंड और ओडिशा की पुलिस अलर्ट पर है। घटना मंगलवार की है। देर रात नक्सलियों ने ट्रक डाइवर को रिहा कर दिया। जिसके बाद वह महूपदा थाने के लिए रवाना हो गया। विस्फोटकों से भरा ट्रक अभी भी नक्सलियों के कब्जे में है। पुलिस अंधेरा और घना जंगल होने के कारण जंगल में नहीं घुसी। पुलिस सारंडा के जंगल क्षेत्र और ओडिशा बाॅर्डर के थाना क्षेत्र में विशेष सावधानी बरत रही है। आशंका जताई जा रही है कि सुरक्षाबल इस विस्फोट का उपयोग सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने में कर सकते हैं।