TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार मैदान में, जानें पिछले दो चुनावों में क्या रहा रिपोर्ट कार्ड

Lok Sabha Elections 2024: साल 2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार वाराणसी सीट से चुनाव लड़ा था। इस दौरान सपा की शालिनी यादव और कांग्रेस के अजय राय उनके सामने चुनावी मैदान में थे। वाराणसी सीट साल 1957 में बनी थी। इसी सीट पर करीब 75 फीसदी हिन्‍दू मतदाता हैं।

नरेंद्र मोदी
Varanasi Lok Sabha seat Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट से साफ हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से बीजेपी की टिकट पर सियासी मैदान में होंगे। जानकारी के अनुसार साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी को पीएम चेहरा बनाया गया था तो उन्होंने वाराणसी से चुनाव लड़ा था।

दूसरे स्थान पर रहे अरविंद केजरीवाल

साल 2014 में आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल ने वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़े थे। वहीं, कांग्रेस ने अजय राय को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। चुनाव आयोग के मुताबिक 2014 लोकसभा के नतीजों में वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी कुल 581022 वोट पड़े, दूसरे स्थान पर अरविंद केजरीवाल को 209238 वोट मिले थे।

सपा की शालिनी यादव थीं मैदान में

साल 2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार वाराणसी सीट से पर्चा भरा। इस दौरान सपा की शालिनी यादव और कांग्रेस ने दोबारा अजय राय को उनके सामने चुनाव मैदान में उतारा था। जब नतीजे आए तो नरेंद्र मोदी को कुल 674664 वोट, शालिनी यादव को 195159 वोट और अजय राय को 152548 वोट मिले थे।

क्या है सीट का समीकरण

जानकारी के अनुसार वाराणसी सीट 1957 में बनी थी। इसी सीट पर करीब 75 फीसदी हिन्‍दू, 5 फीसदी अन्‍य वोटर और 20 प्रतिशत मुस्लिम वोट हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां कुल मतदाताओं में 65 फीसद शहरी और 35 फीसद ग्रामीण वोटर हैं। साल 2019 में इस सीट पर तकरीबन 63.6 फीसदी मतदान हुए थे। साल 2014 में वाराणसी लोकसभा सीट पर कुल करीब 54.6 फीसद वोट पड़े थे। ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: किस राज्य में कितनी सीटों पर बीजेपी ने उतारे प्रत्याशी, देखें लिस्ट ये भी जानें
  • 2004 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्रा 57440 मतों से जीते थे
  • 2009 में बीजेपी के डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने 17211 वोटों से जीत दर्ज की।
  • 1991 भाजपा के शीश चंद्र दीक्षित जीते थे।
  • 1998 में भाजपा के शंकर प्रसाद जायसवाल ने जीत दर्ज की थी।


Topics:

---विज्ञापन---