Odisha Health Minister Naba Das News: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास को गोली मारने वाला ASI गोपाल दास पिछले 5 माह से अपने घर ही नहीं गया था। इतना ही नहीं वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है और वह इसके लिए दवा भी लेता था। यह सब चौंकाने वाले खुलासे पुलिस की पूछताछ में गोपाल दास की पत्नी जयंती दास ने किए हैं।
बताया जा रहा है कि पिछले 8 साल से गोपाल दास दवा ले रहा है। दवा खाने के बाद वह सामान्य व्यवहार करते है। दवा नहीं लेने पर वह अकसर गुस्सा करते और झगड़ा करते है। इससे पहले घायल नबा दास को गंभीर हालत में भुवनेश्वर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अस्पताल पहुंचकर उनका कुशलक्षेम पता किया। क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। नबा दास को झारसुगुडा जिले के ब्रजराजनगर के पास गोली मारी गई। मंत्री अपनी कार से उतरे थे की सामने से एएसआई ने कई राउंड गोली चला दी।
औरपढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें