TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस से मतभेद पर तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि जब भी देश की बात होती है तो सभी को साथा आना होता है। देश को जिस समय भी मेरी जरूरत होगी मैं मौजूद हूं। बस इतनी सी कांग्रेस के कुछ टॉप के नेताओं को चुभ गई है।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तोड़ी चुप्पी
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनकी पार्टी के टॉप स्तर के नेताओं से उनकी राय कुछ अलग रहती है। इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी बनती नहीं है। उनके लिए कांग्रेस पार्टी, उसके मूल्य और कार्यकर्ता प्रिय हैं। उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि मेरे मौजूदा कांग्रेस नेतृत्व के साथ मतभेद हैं। उनमें से कुछ तो पब्लिक डोमेन में है। इन सभी मतभेदों को पार्टी के भीतर ही सुलझाना बेहतर होता है।

कांग्रेस के कुछ टॉप के नेताओं की चुभी ये बात

तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने कहा कि जब भी देश की बात होती है तो सभी को साथा आना होता है। देश को जिस समय भी मेरी जरूरत होगी मैं मौजूद हूं। बस इतनी सी कांग्रेस के कुछ टॉप के नेताओं को चुभ गई है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले करीब 16 साल से कांग्रेस में हूं। मतभेद होते हैं और वे सुलझाए भी जाते हैं।

कांग्रेस नेताओं से मतभेद की बात स्वीकारी

थरूर ने कहा, हां कुछ मतभेद जरूर हैं, लेकिन इसे मीडिया के सामने बताना सही नहीं है। इस मतभेद को पार्टी में रहकर ही सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल वो नीलांबूर से चुनाव लड़ रहे मित्र आर्यादल शोउकथ की जीत की कामना करते हैं।

शशि थरूर के बयान पर आई प्रतिक्रिया

शशि थरूर के इस बयान पर कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि थरूर साहब ने मीडिया से जो कहा है उसे मैंने भी सुना है। थरूर जो भी कह र हे हैं, उस पर पार्टी हाईकमान विचार करेगा। इसके बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा।


Topics:

---विज्ञापन---