TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Eid-ul-Fitra: लखनऊ-बिहार और हैदराबाद में नजर आया चांद, कल 22 अप्रैल को देशभर में मनाई जाएगी ईद

Eid-ul-Fitra: देश में शुक्रवार की शाम ईद का चांद नजर आया। इसी के साथ शनिवार 22 अप्रैल को देशभर में ईद मनाई जाएगी। बिहार, हैदराबाद, लखनऊ, छत्तीसगढ़ में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने चांद का दीदार किया। लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने चांद देखने के बाद ऐलान किया गया […]

Eid-ul-Fitra: देश में शुक्रवार की शाम ईद का चांद नजर आया। इसी के साथ शनिवार 22 अप्रैल को देशभर में ईद मनाई जाएगी। बिहार, हैदराबाद, लखनऊ, छत्तीसगढ़ में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने चांद का दीदार किया। लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने चांद देखने के बाद ऐलान किया गया कि कल देशभर में ईद का पर्व मनाया जाएगा। मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए आज चांद रात है। मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया है। बाजारों में खरीदारी को लेकर रौनक है। लोग नए कपड़े, सेवइयां आदि की खरीदारी कर रहे हैं।

सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में भी कल मनेगी ईद

सिंगापुर ने घोषणा की है कि ईद का त्योहार 22 अप्रैल को मनाया जाएगा। मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी शनिवार को ईद मनेगी। अरब देशों में एक दिन पहले 20 अप्रैल को चांद नजर आया था। इन देशों में शुक्रवार को ईद मनाई गई।

लखनऊ की मस्जिदों में इस समय पढ़ी जाएगी नमाज

शुक्रवार को पढ़ी गई अलविदा की नमाज

ईद से पहले पाक महीना रमजान का होता है। इसमें रोजेदार 29 दिन का रोजा रखते हैं। पूरे दिन कठिन रोजा रखा जाता है। शुक्रवार को माह-ए-रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा नमाज पढ़ी गई। यह भी पढ़ें: Meethi Seviyan Recipe: ईद और रक्षा बंधन पर खासतौर से पसंद की जाती है मीठी सेवई, जानें बनाने की विधि


Topics:

---विज्ञापन---