TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

MP-छत्तीसगढ़ में झमाझम, तो महाराष्ट्र-कर्नाटक में भारी बारिश, जानें आपके राज्य के Monsoon का हाल

Monsoon Update: देश के कई राज्यों में प्री-मानूसन बारिश होना शुरू हो चुकी है। वहीं दक्षिण से लेकर पूर्वी भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। महाराष्ट्र-कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

महाराष्ट्र-कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी
Heavy Rain in Maharashtra-Karnataka: देश के कई राज्यों में लू के चलते आम लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के मैदानी राज्यों में कई जगहों पर अभी भी पारा 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है। लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। आईएमडी ने राजधानी दिल्ली में अगले 7 दिनों में लू को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच आइये जानते हैं क्या है मानसून का हाल? आपके राज्य में कब तक बारिश हो सकती है? मौसम विभाग ने एमपी और छत्तीसगढ़़ में प्री मानसून के चलते बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जानकारी के अनुसार एमपी के 35 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। राजधानी भोपाल में सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं। वहीं कई जिलों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आलिराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, देवास, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, दमोह, सागर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू

वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी मानसून की एंट्री के साथ ही सूरज की तपिश जारी है। प्रदेश के 8 जिलों में 40 डिग्री से भी अधिक तापमान है। बस्तर संभाग के कई जिलों में पारा 35-40 डिग्री के बीच बना हुआ है। इस बीच छत्तीसगढ़ में भी प्री मानसून बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है तो वहीं कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग की मानें तो कुछ क्षेत्रों को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

महाराष्ट्र-कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी

बात करें मुंबई की तो आज सुबह 8 बजे से लेकर रात की 10 बजे तक मुंबई के कोलाबा में 34, बायकुला में 27, चेंबूर में 76 और सायन में 35 मिमी. तक बारिश होने की संभावना है। वहीं दक्षिण मुबई और रायगढ़ में मध्यम बारिश हो सकती है। वर्धा और मराठवाड़ में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मुंबई में 8 जून से ही तेज बारिश का दौर जारी है जोकि 11 जून तक ऐसे ही चलेगा। महाराष्ट्र के अलावा उत्तर कर्नाटक में 10 और 11 जून को भारी वर्षा से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। वहीं उत्तर-पूर्वी भारत के बंगाल और सिक्किम में 11 से 14 जून तक भारी वर्षा से लेकर अति भारी वर्षा होने की संभावना है। असम और मेघालय में भी 11 से 14 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं केरल और गोवा में भी 10 से 12 जून तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी 10 से 12 जून तक भारी वर्षा से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। ये भी पढ़ेंः अगले 7 दिन घर से संभल कर निकलें, IMD ने लू को लेकर किया अलर्ट, जानें बारिश का इंतजार कब तक ये भी पढ़ेंः भीषण गर्मी से मर रहे लोग, अबतक 211 की मौत, 72 घंटे में लू ने निगलीं 99 जिंदगियां


Topics:

---विज्ञापन---