Mock Drill: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावनाओं के बीच भारत में इससे निपटने की तैयारियां की जा रही हैं। गृह मंत्रालय ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए सभी राज्यों को 7 मई को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत शाम को तय समय पर सायरन बजाए जाएंगे।
मॉक ड्रिल से पहले घबराएं नहीं, बल्कि करें ये तैयारियां
ड्रिल से पहले लोगों को सलाह दी गई है कि वे परेशान न हों और कुछ जरूरी तैयारियां कर लें, जिससे इस दौरान किसी असुविधा से बचा जा सके।
ड्रिल से पहले करें ये जरूरी तैयारी:
रात में मोबाइल फोन और पावर बैंक पूरी तरह चार्ज कर लें।
बैटरी या सौर ऊर्जा से चलने वाली टॉर्च, रेडियो, ग्लो स्टिक आदि पास में रखें।
वैध पहचान पत्र (ID) अपने पास रखें।
आपातकालीन किट तैयार रखें: जिसमें पीने का पानी, सूखा भोजन और जरूरी दवाइयाँ शामिल हों।
सुरक्षित आश्रय और पारिवारिक अभ्यास
सुरक्षित स्थान, जैसे घर का आंतरिक कमरा या तहखाना, पहले से तय कर लें।
परिवार के साथ एक बार अभ्यास कर लें: बिजली बंद करें और 1–2 मिनट में तय स्थान पर इकट्ठा होने का प्रयास करें।