Mizoram Assembly elections Exit Poll 2023 Live Streaming: मिजोरम में 7 नवंबर, मंगलवार को अगली सरकार को चुनने के लिए 40 निर्वाचन क्षेत्रों या विधानसभा सीटों के लिए मतदान किए गए थे, जिनका आज यानी 30 नवंबर, गुरुवार को अंदाजा लग सकेगा कि चुनाव किस दिशा में जा रहा है। सर्वे एजेंसियों के द्वारा रिजल्ट के अनुमान सामने आ जाएंगे, जिन्हें आप न्यूज 24 के चैनल (News24 Chanakya Exit Poll) पर 30 नवंबर, गुरुवार को शाम 6.30 बजे देख पाएंगे।
चुनाव आयोग की रिपोर्ट की मानें तो 7 नवंबर, मंगलवार को दोपहर 1 बजे तक मिजोरम में 8.57 लाख मतदाताओं में से लगभग 53 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के पहले 6 घंटों में मतदान 52.73 प्रतिशत रहे। जानकारी के लिए बता दें कि मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर 2023 को वोटों की गिनती के बाद सामने आएंगे।
ये भी पढ़ें-Exit Poll 2023: 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, आज News24 पर देखें सबसे पहले और सबसे सटीक अनुमान