TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

मिशन 2024: कॉल सेंटर्स के जरिए चुनावी फतह की तैयारी में भाजपा, अमित शाह देंगे ‘मंत्र’

Mission 2024 BJP Call Centres: लोकसभा चुनाव में जनता तक अपने पहुंच को बनाने के लिए भाजपा देशभर में कॉल सेंटर लगाने की तैयारी में है। इसे लेकर आज दिन भर एक अहम बैठक बीजेपी मुख्यालय विस्तार में एक बैठक होगी। कहा जा रहा है कि अमित शाह कॉल सेंटर संयोजकों को चुनावी मंत्र देंगे। […]

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। -फाइल फोटो।
Mission 2024 BJP Call Centres: लोकसभा चुनाव में जनता तक अपने पहुंच को बनाने के लिए भाजपा देशभर में कॉल सेंटर लगाने की तैयारी में है। इसे लेकर आज दिन भर एक अहम बैठक बीजेपी मुख्यालय विस्तार में एक बैठक होगी। कहा जा रहा है कि अमित शाह कॉल सेंटर संयोजकों को चुनावी मंत्र देंगे। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने आगामी लोकसभा के लिए देश भर में 225 से ज्यादा कॉल सेंटर खोल कर जनता के बीच अपनी पैठ को मजबूत करेगी। आज यानी 1 सितंबर की बैठक की शुरुआत में गृहमंत्री अमित शाह ने देश के कोने-कोने से आने वाले पार्टी के कॉल सेंटर संयोजकों को मार्गदर्शन देंगे और बैठक की शुरुआत भी गृहमंत्री के संबोधन से होगी।

नड्डा और बीएल संतोष चुनावी कैंपेन की रुपरेखा सामने रखेंगे

बैठक को आधिकारिक तौर 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज माना जा रहा है। देशभर के कॉल सेंटर संयोजकों की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन मंत्री बीएल संतोष लोकसभा चुनाव के कैंपेन की रूपरेखा सामने रखेंगे।

सुनील बंसल को कॉल सेंटर्स की जिम्मेदारी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार प्रसार के लिए कॉल सेंटर के काम को जिम्मेदारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल को सौंपा गया है। देशभर में कॉल सेंटर खोलने के लिए भले ही पहली बैठक 1 सितंबर को बुलाई गई हो, लेकिन पार्टी के रणनीतिकार इसको लेकर काफी पहले से तैयारी में जुट गए हैं।

तय होगा पार्टी का कैंपेन मॉडल

पार्टी सूत्रों का कहना है सितंबर महीने में ये तय कर लिया जायेगा कि 2024 लोकसभा के लिए कुल कितने जगह कॉल सेंटर खोला जायेगा। साथ ही ये तय कर लिया जायेगा कि कॉल सेंटर में कितने मैन पावर लगेंगे और उसका कैंपेन मॉडल क्या होगा।

नवंबर महीने से बीजेपी का कॉल सेंटर देश भर में काम करना शुरू कर देगा

नवंबर के पहले हफ्ते तक देश के विभिन्न हिस्सों में बीजेपी का अपना कॉल सेंटर काम करना शुरू कर देगा। इससे पहले कॉल सेंटर खोलने को लेकर 29 अगस्त को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई बीजेपी महासचिवों की बैठक में भी पार्टी महासचिव सुनील बंसल ने इस पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया था।

225 कॉल सेंटर में 20 हजार लोग, 24 घंटे होगा काम

बीजेपी अपने कॉल सेंटर की संख्या 225 से ज्यादा करने जा रही है, जिसमें करीब 20 हजार कॉलर्स 24 घंटे काम रहेंगे। बीजेपी के कॉल सेंटर्स के लिए सॉफ्टवेयर और टेक्निकल सपोर्ट मुहैया कराने वाली कंपनी जार्विस होगी। सामान्य तौर पर इसी कंपनी से बीजेपी के कॉल सेंटर को चलाया जाता है। पिछले लोकसभा में भी इसी कंपनी ने काम किया था।

2019 में बीजेपी ने 190 कॉल सेंटर खोला था

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने देशभर में 190 कॉल सेंटर खोले थे जिसमें लगभग 12 हजार एक्सपर्ट इसमें दिन-रात काम करते थे। इस दौरान कॉल सेंटर पर औसतन 80 कॉलर्स को काम पर लगाया गया था।

कॉल सेंटर में क्या काम होता है?

बीजेपी कॉल सेंटर्स के जरिए पार्टी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की उपलब्धियों से रेगुलर अपडेट करती रहती है। पार्टी के सेंट्रल डेटा बैंक से मिलने वाले स्थानीय समर्थकों को रेगुलर सरकार की योजनाओं को जानकारी दी जाती रहती है। इन सवा 200 कॉल सेंटर के जरिए 2.5 लाख से अधिक पार्टी के लोकल सोशल मीडिया एक्सपर्ट और स्थानीय इनफ्लूएंसर्स को रिसोर्स उपलब्ध होता रहेगा।

2-3 लोकसभा पर एक कॉल सेंटर

बीजेपी के ये सभी कॉल सेंटर 2 बड़े लोकसभा इलाके या 3 छोटे लोकसभा क्षेत्रों का काम देखेंगे। इन सेंटर्स के जरिए बीजेपी ना सिर्फ अपने पार्टी के उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाएगी बल्कि बीजेपी के अलावा एनडीए के प्रत्याशियों के लिए भी ये कॉल सेंटर उपलब्ध रहेंगे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.