TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Exclusive: नए साल पर रक्षा मंत्रालय का बड़ा तोहफा, 5 साल बाद जवान-अधिकारी सोशल मीडिया का कर सकेंगे प्रयोग

भारतीय सेना के जवानों के लिए खुशखबरी है। नया साल जवानों के लिए सोशल मीडिया वाला हो साबित होने वाला है। रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया को लेकर भारतीय जवानों को छूट दी है। अब जवान इस शर्त के साथ सोशल मीडिया का प्रयोग कर सकेंगे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

नया साल भारतीय सेना के लिए खुशखबरी लेकर आया। सुरक्षा कारणों से सोशल दुनिया से दूर देश सेवा में लगे जवान अब सोशल रह सकेंगे। रक्षा मंत्रालय ने सेना के जवानों को सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म का प्रयोग करने की अनुमति दे दी है। गलवान घाटी में विवाद के बाद से जवानों के लिए सोशल मीडिया बैन कर दिया गया था।

रक्षा सूत्रों से न्यूज 24 को मिली जानकारी के मुताबिक अब सैनिकों और अधिकारियों को सोशल मीडिया यानी फेस बुक, एक्स, इंस्टाग्राम को देखने की पूरी तरह से छूट दे दी गई है। लेकिन इसमें यह शर्त भी लगाई गई है कि वे सिर्फ सोशल मीडिया को देख सकते है,लेकिन वे कुछ भी साझा नही करेगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 77वीं रिपब्लिक डे परेड में कुछ खास होने वाला है… जानिए क्या सरप्राइज देगी भारतीय सेना?

---विज्ञापन---

बता दें कि 15-16 जून को एलएसी पर गलवान घाटी में चीनी और भारतीयों सैनिकों के बीच झड़प हो गई थी। 45 सालों में यह सबसे भीषण झड़प हुई थी। इस झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे। साथ ही कई चीन सैनिकों की मौत हुई। उसी समय रक्षा मंत्रालय ने सैनिकों के सोशल मीडिया प्रयोग करने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी सोशल मीडिया और मीडिया की लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लगी थी। तब रक्षा मंत्रालय ने अपने सभी कर्मी को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी।

मंत्रालय का कहना था कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल से देश की गतिविधियों पर दुश्मन की नजर रहती है और संवेदनशील जगह और रिपोर्ट बाहर नहीं लीक हो इसके लिए शक्ति की गई थी। इसके अलावा यह भी मॉनिटरिंग की गई थी कि सीमा पर तैनात सैनिक अपनी बातों को यहां तक को वे किस जगह पर मौजूद हैं। उसकी सभी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर देते थे, जिस वजह से वीडियो वायरल भी हो जाता था।

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना के लिए ‘कलंक’ कौन है राजवीर सिंह? यूरोप भागने की फिराक में बिहार बॉर्डर से गिरफ्तार

रक्षा सूत्रों का कहना है कि भारतीय सेना अब सैनिकों को केवल पोस्ट देखने और निगरानी के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग करने की अनुमति देती है। फेक कंटेंट को लाइक करने और संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा के लिए पोस्ट करना और टिप्पणी करने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। बता दें कि सूत्रों ने साफ तौर पर कहा ही कि डिजिटल जुड़ाव पर नियम बना दिये गए हैं यानी कर्मियों को अभी भी कंटेंट पोस्ट करने या किसी भी पोस्ट पर टिप्पणी करने से प्रतिबंधित किया गया है।

रक्षा सूत्रों ने यह भी कहा है कि सभी सैन्य संरचनाओं और विभागों को नए निर्देश जारी किए गए हैं, जिसका विशेष उद्देश्य कर्मियों को सोशल मीडिया खातों को देखने और निगरानी करने में सक्षम बनाना है। इसके अलावा अगर कोई सैनिक फर्जी या भ्रामक पोस्ट देखता है, तो इसकी जानकारी फ़ोर्स के सीनियर ऑफिसर को दी जाएगी,जिसके बाद कठोर कार्यवाही भी हो सकती है।


Topics:

---विज्ञापन---