Meta Apologised on Mark Zuckerberg Election Remark: फेसबुक और व्हॉट्सऐप जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक मार्क जुकरबर्ग का एक बयान विवादों में है। उन्होंने भारतीय चुनाव और मोदी सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद मोदी मंत्रिमंडल भी मुखर हो गया था। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मार्क जुकरबर्ग के इस बयान की खुलेआम आलोचना की थी। वहीं अब जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने इस मामले पर माफी मांगी है।
मेटा ने क्या कहा?
मेटा कंपनी के उपाध्यक्ष शिवनाथ ठुकराल ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से माफी मांगी है। उन्होंने लिखा आदरणीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जी, मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि 2024 में भारत समेत कई देशों में सत्ताधारी पार्टियां दोबारा चुनाव नहीं जीत सकीं। उनका यह बयान कुछ देशों के लिए सही है, लेकिन भारत के लिए नहीं। हम अनजाने में हुई इस गलती के लिए माफी मांगते हैं। भारत मेटा के लिए बहुत अहम देश है और हम इसके इनोवेशन से भरे भविष्य का हिस्सा बनना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- कुंभ मेले को लेकर स्टीव जॉब्स ने लेटर में क्या लिखा था? 4.32 करोड़ रुपये की लगी बोली
मार्क जुकरबर्ग का बयान
बता दें कि हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि कोरोना महामारी के बाद दुनिया की कई सरकारों में अविश्वास पैदा हो गया था। 2024 दुनिया भर के लिए एक बहुत बड़ा चुनावी साल था। भारत जैसे कई देशों में चुनाव हुए और मौजूदा सरकारें हार गईं।
अश्विनी वैष्णव ने दिया करारा जवाब
मार्क जुकरबर्ग के इस बयान पर कई लोगों ने आपत्ति जताई। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का शामिल है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करते हुए जुकरबर्ग से कहा कि यह गलत जानकारी है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जुकरबर्ग से माफी की मांग की। ऐसे में मार्क जुकरबर्ग ने नहीं, लेकिन उनकी कंपनी मेटा ने प्रतिक्रिया देते हुए माफी मांग ली है।
यह भी पढ़ें- Manthan 2025: ‘मत भिन्नता नहीं, विचार शून्यता समस्या…’, मंथन में बोले नितिन गडकरी