Meet Arunachal Pradesh First Woman IPS Officer: भारत की सबसे कठिन और मुश्किल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा को पास करना नाकों चने चबाने जितना मुश्किल है। इसी मुश्किल पहाड़ को पार करके तेनजिंग यांगकी IPS अधिकारी बनीं।
तेनजिंग यांगकी की सफलता की कहानी प्रेरणादायक होने के साथ-साथ ऐतिहासिक उपलब्धि भी है। दरअसल, तेनजिंग यांगकी अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला IPS अधिकारी हैं। तेनजिंग की इस कामयाबी ने प्रदेश की कई लड़कियों के लिए सपने के द्वार खोल दिए हैं।
प्रेरणादायक है यांगकी की कहानी
IPS अधिकारी तेनजिंग यांगकी ने साल 2022 में UPSC परीक्षा पास की, जिसमें उन्होंने AIR (ऑल इंडिया रैंक) 545 हासिल किया। उन्होंने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए जो मेहनत की है, वह हर किसी के लिए प्रेरणादायक है, खासकर महिलाओं के लिए बहुत ही ज्यादा है। दिलचस्प बात यह है कि तेनजिंग यांगकी एक ऐसे परिवार से आती हैं, जिसके ज्यादातर सदस्य सिविल सेवाओं में योगदान दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं IPS संजय कुंडू जिन्हें मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत? डीजीपी पद से हटाने का हाईकोर्ट का आदेश रद्दपिता और दादा दे चुके सिविल सेवाओं में योगदान
तेनजिंग यांगकी के दिवंगत पिता थुप्टेन टेम्पा प्रदेश के पूर्व मंत्री रह चुके हैं। थुप्टेन टेम्पा ने राजनेता बनने से पहले भारतीय राजस्व सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है, जिसके लिए उनकी आज तक तारीफ की जाती है।
तेनजिंग यांगकी की सफलता
नॉर्थ ईस्ट टुडे के अनुसार, थुप्टेन टेम्पा के पिता यानी यांगकी के दादा न्येरपा खो ने तवांग में पहले राजनीतिक सहायक के रूप में इस क्षेत्र को भारतीय शासन के अधीन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने मेजर बॉब खथिंग से सहयोग लिया था। तेनजिंग यांगकी की यह सफलता उनके परिवार द्वारा देश के विकास में दिए उनके योगदान को दर्शाती है।