Medical Emergency in Flight: हजारों फीट ऊंचाई पर फ्लाइट में विदेशी महिला यात्री अचानक बेहोश हो गई थी, जिसे कांग्रेस की पूर्व विधायक और डॉक्टर अंजलि निंबालकर ने CPR देकर बचाया. अगर वे समय पर उपचार नहीं करती तो महिला यात्री की मौत हो चुकी थी, लेकिन अंजलि ने स्थिति को संभाला और इंसानियत की मिसाल पेश की. अंजलि के इस निस्वार्थ कर्म के लिए न सिर्फ यात्रियों ने उसकी पीठ थपथपाई, बल्कि महिला यात्री ने भी नई जिंदगी देने के लिए आभार जताया.
फ्लाइट में बेहोश हो गई थी महिला
अंजलि गोवा से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट में सफर कर रही थी. अचानक पायलट ने मेडिकल इमरजेंसी का ऐलान करते हुए फ्लाइट में किसी डॉक्टर के होने के बारे में पूछा. अंजलि ने क्रू को बुलाकर अपने बारे में बताया तो क्रू ने बताया कि फ्लाइट में 34 साल की विदेशी महिला जेनी भी सफर कर रही है, जो अचानक बेहोश हो गई है. अंजलि क्रू के साथ जेनी के पास गई और CPR दिया, जिससे जेनी होश में आ गई और क्रू मेंबर ने उसे ओरल इलेक्ट्रोलाइट सॉल्यूशन पिलाया.
---विज्ञापन---
दूसरी बार फिर बेहोश हुई महिला
अंजलि ने बताया कि आधे घंटे बाद जेनी की तबियत फिर बिगड़ गई. उसे घबराहट हो रही थी और वह कांप रही थी तो अंजलि ने उसका हाथ पकड़कर ब्रीदिंग एक्सरसाइज कराई, जिसके बाद उसकी हालत में सुधार हुआ. अंजलि पूरे सफर में जेनी के साथ बैठी रहीं. केबिन क्रू ने चीफ पायलट को मेडिकल इमरजेंसी के बारे में बताया और दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड कराई गई. रनवे पर एंबुलेंस पहले से मौजूद थी, जिसमें बिठाकर जेनी को अस्पताल ले जाया गया और इस तरह जेनी की जान बची.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IndiGo Airlines विवाद में क्यों कूदे Sonu Sood? परेशान यात्रियों को किस वजह से दी नसीहत
जेनी ने किया अंजलि का धन्यवाद
अस्पताल जाने से पहले जेनी ने अंजलि का धन्यवाद किया और कहा कि नई जिंदगी देने के लिए शुक्रिया. जेनी ने बताया कि वह कैलिफोर्निया से है और अपनी बहन के साथ दिल्ली में एक शादी समारोह में शिरकत करने जा रही थी, लेकिन गोवा एयरपोर्ट से फ्लाइट टेकऑफ होते ही 10 मिनट बाद उसे घबराहट होने लगी. वह कांपने लगी और बेहोश होकर गिर गई. यह देखकर उसकी बहन भी घबरा गई थी, लेकिन अंजलि ने समय पर उपचार देकर उसकी जान बचा ली, नहीं तो वह मर सकती थी.