TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

क्या भारत-कनाडा के बीच US में हुई सीक्रेट मीटिंग? विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने तोड़ी चुप्पी

S Jaishankar Mélanie Joly Meeting: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ डाली।

MEA Spokesperson Arindam Bagchi India Canada Secret Meeting
S Jaishankar Mélanie Joly Meeting: भारत-कनाडा के बीच चल रहे राजनयिक गतिरोध के बीच एक रिपोर्ट में सामने आया है कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच अमेरिका में एक सीक्रेट मीटिंग हुई। इस मीटिंग को संबंध सुधारने की कवायद भी कहा जा रहा है। अब तक इस रिपोर्ट पर किसी भी देश का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था, लेकिन अब भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ डाली। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली के बीच किसी मीटिंग के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- "हम विभिन्न स्तरों पर कनाडाई लोगों के साथ संपर्क में हैं।" उन्होंने आगे कहा- ''हम अपनी राजनयिक उपस्थिति में समानता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'' आतंकवाद के मुद्दे पर अरिंदम बागची ने कहा- "अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना एक सार्वभौमिक दायित्व है। आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में खतरे से लड़ना भी एक वैश्विक जिम्मेदारी भी है।" इस मौके पर प्रवक्ता ने इजरायल में हमास हमले में घायल हुई केरल की महिला पर कहा- "हम उस मामले से अवगत हैं। वह अस्पताल में हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। हमने अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं सुनी है।" क्या भारत इस युद्ध में इजरायल को अपने समर्थन सहित हथियार भी देगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें अभी तक इस बारे में रिक्वेस्ट नहीं मिली है। फिलहाल हम इस तरह की कोई मदद नहीं कर रहे हैं। हमारा फोकस अभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी पर है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.