Mayawati-Akash Anand BSP Latest Update: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कई पार्टियों के बीच बयानबाजी तेज होने लगी थी। सभी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते दिखाई दे रहे थे। मगर इस सियासी संग्राम के बीच बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के अंदर की घमासान मचा हुआ था। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को अपरिपक्व बताकर नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया था। इसके बाद से बुआ-भतीजे के बिगड़ते रिश्ते सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गए थे। मगर अब लग रहा है कि बसपा में सबकुछ बैक टू नॉर्मल हो चुका है।
सामने आया वीडियो
भतीजे आकाश आनंद के साथ मायावती का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो आकाश के सिर पर हाथ फेरते हुए उनकी पीठ थपथपाते नजर आ रही हैं। इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों के कई सियासी मायने निकलकर सामने आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आकाश आनंद से मायावती की नाराजगी अब खत्म हो गई है। अब पार्टी में आकाश को फिर से कोई बड़ा पद मिल सकता है।
मायावती ने छीना था पद
गौरतलब है कि मायावती के भतीजे आकाश आनंद उनका अगला उत्तराधिकारी माना जाता है। वहीं मायावती ने काफी विश्वास के साथ आकाश को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी थी। चर्चा तो यहां तक थी कि मायावती जल्द ही औपचारिक तौर पर उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित कर सकती हैं। मगर लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश ने जोश में आकर एक विवादित बयान दे डाला। नतीजतन भतीजे से गुस्साई मायावती ने आकाश को अपरिपक्व करार देते हुए नेशनल कोऑर्डिनेटर का पद भी उनसे छीन लिया।
बसपा के स्टार प्रचारक बने आकाश आनंद
आकाश को अब उनका पद वापस मिला गया है। बसपा सुप्रीमों का पैर छूते हुए आकाश की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। मायावती भी मुस्कुराते हुए आकाश को आशीर्वाद दे रही हैं। ऐसे में मुमकिन है कि आने वाले दिनों में आकाश को लेकर मायावती कोई बड़ा ऐलान कर सकती हैं। बता दें कि आकाश आनंद को मायावती ने पार्टी का स्टार प्रचारक भी नियुक्त कर दिया है।
वापस मिलेगा पुराना पद?
दरअसल उत्तराखंड और पंजाब में उपचुनाव का शंखनाद हो चुका है। लोकसभा चुनाव में कोई भी सीट ना जीतने वाली मायावती की पार्टी बसपा आगामी चुनाव में जीत हासिल करने की जद्दोजहद में जुट गई है। उत्तराखंड और पंजाब के लिए बसपा ने 13 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में पहले नंबर पर मायावती तो दूसरे नंबर पर आकाश आनंद का नाम मौजूद है। जाहिर है आकाश फिर से पुरानी साख के साथ बसपा में वापसी करने की तैयारी में हैं।