Massive Fire Guts Several Homes in Qazigund: दक्षिण कश्मीर के काज़ीगुंड के खारगुंड चोवगाम इलाके में शुक्रवार देर शाम भीषण आग लग गई, जिससे एक रिहायशी घर पूरी तरह जल गया और सर्दियों की ठंड के बीच एक परिवार बेघर हो गया. चश्मदीदों ने बताया कि आग एक घर से शुरू हुई और लकड़ी के बने पास-पास बने घरों और तेज़ हवाओं के कारण तेज़ी से आस-पास की इमारतों में फैल गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और पास के फायर टेंडरों की मदद से आग बुझाने के लिए घंटों मशक्कत की, हालांकि एक घर पूरी तरह से जल गया और कई अन्य घरों को मामूली नुकसान हुआ.
किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन संपत्ति का काफी नुकसान होने का अनुमान है, और प्रभावित परिवार तुरंत राहत और अस्थायी आश्रय की मांग कर रहे हैं. शुरुआती अलर्ट के बाद कुलगाम और अनंतनाग से फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अधिकारियों ने आग लगने के कारण की जांच शुरू कर दी है.
---विज्ञापन---
श्रीनगर में बीते दिन तीन जगह लगी थी आग
श्रीनगर में बीते दिन भी तीन जगह आग लगने की खबरें मिली थीं, लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस, आपातकालीन सेवा विभाग और अग्निशमन टीमों के प्रयास के चलते तीनों जगह पर बचाव हो गया. पहला मामला रेजिडेंसी रोड पर जज कॉम्प्लेक्स में आया, जहां ऊपर मंजिल पर किचन को आग लगी. घुआं निकलते देखते तुरंत फायर विभाग को बुलाया, जिन्होंने तुरंत आग पर काबू पाया. तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस टीमों ने लोगों को निकालने और इलाके को सुरक्षित करने में मदद की. इसी तरह सफाकदल में एक मस्जिद की छत और बटमालू में एक घर में आग लगने की खबरें मिलीं, लेकिन समय रहते उन्हें बुझा लिया गया.
---विज्ञापन---