TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Manipur Violence: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील; कहा- हाईवे से हट जाएं, ताकि रसद की आपूर्ति हो सके

Manipur Violence: मणिपुर में अभी भी हालात काबू में नहीं है। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा प्रभावित मणिपुर के इंफाल-दीमापुर एनएच-2 राजमार्ग से अवरोध हटाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि रास्ते को खोल दिया जाए तो आम लोगों के लिए जरूरी सामान भेजा जा सके। अमित शाह ने […]

Manipur Violence: मणिपुर में अभी भी हालात काबू में नहीं है। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा प्रभावित मणिपुर के इंफाल-दीमापुर एनएच-2 राजमार्ग से अवरोध हटाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि रास्ते को खोल दिया जाए तो आम लोगों के लिए जरूरी सामान भेजा जा सके।

अमित शाह ने किया ट्वीट

जानकारी के मुताहिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये अपील की है। उन्होंने लिखा है कि मणिपुर के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि इंफाल-दीमापुर, एनएच-2 राजमार्ग पर लगे अवरोधों को हटा दें, ताकि भोजन, दवाइयां, पेट्रोल/डीजल और अन्य आवश्यक वस्तुएं लोगों तक पहुंच सकें।

140 हथियारों को किया था पुलिस के सुपुर्द

बताया गया है कि अमित शाह ने नागरिक समाज संगठनों से इस मामले पर आम सहमति बनाने में मदद करने का भी आग्रह किया। अमित शाह की अपील राज्य में अवैध हथियारों के साथ लोगों द्वारा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद आई है। शाह द्वारा कड़ी चेतावनी जारी करने के बाद शुक्रवार को 140 से ज्यादा हथियार पुलिस को सौंपे गए थे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दी थी चेतावनी

केंद्रीय गृह मंत्री ने चेतावनी दी थी कि हथियारों की तलाशी अभियान जल्द ही शुरू किया जाएगा। अवैध हथियारों के साथ पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में 3 मई को पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद मणिपुर में जातीय झड़पें हुईं। देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---