TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

Manipur Violence: इंफाल पहुंची स्वाति मालीवाल, बोलीं- मैं यहां राजनीति करने नहीं, पीड़ितों से मिलने आई हूं

Swati Maliwal Manipur Visit: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की चीफ स्वाति मालीवाल रविवार दोपहर मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचीं। इंफाल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं सीधे सीएम कार्यालय जाऊंगी, मैं मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से मिलना चाहती हूं। स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं यौन शोषण पीड़ितों से […]

मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचीं स्वाति मालीवाल।
Swati Maliwal Manipur Visit: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की चीफ स्वाति मालीवाल रविवार दोपहर मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचीं। इंफाल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं सीधे सीएम कार्यालय जाऊंगी, मैं मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से मिलना चाहती हूं। स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं यौन शोषण पीड़ितों से मिलना चाहती हूं और देखना चाहती हूं कि क्या उन्हें कानूनी सहायता, परामर्श या कोई मुआवजा मिला है। मैं मणिपुर सरकार से अपील करती हूं कि मैं राज्य के लोगों की मदद करने के लिए यहां आई हूं, कृपया मुझे ऐसा करने की अनुमति दें।

स्वाति बोलीं- मैं पीएम मोदी, स्मृति ईरानी से अपील करती हूं

इंफाल हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा, "मैं यहां राजनीति करने नहीं आई हूं। मैं पीएम मोदी और महिला एवं बाल विकास मंत्री (स्मृति ईरानी) से मणिपुर आने का अनुरोध करती हूं। मैं राज्यपाल से भी मिलने की कोशिश करूंगी।"

स्वाति मालीवाल के दौरे को लेकर मणिपुर सरकार ने लिया था यूटर्न

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की चीफ स्वाति मालीवाल के मणिपुर दौरे को लेकर मणिपुर सरकार ने यूटर्न लिया था। रविवार सुबह स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बताया था कि वे मणिपुर में पीड़ितों की मदद के लिए जाना चाहती हैं। पहले मणिपुर सरकार ने उनके दौरे को अनुमति दे दी थी लेकिन 12 घंटे के अंदर बीरेन सिंह सरकार ने यूटर्न लेते हुए उन्हें मणिपुर आने से रोक दिया है। इसके बावजूद स्वाति आज दोपहर बाद मणिपुर पहुंची। DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने रविवार को न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि मैंने मणिपुर सरकार को लिखा है कि मैं राज्य का दौरा करना चाहती हूं और यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से मिलना चाहती हूं। मुझे मणिपुर सरकार से एक पत्र मिला है, जहां उन्होंने मुझे अपनी यात्रा स्थगित करने का सुझाव दिया है क्योंकि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है।

स्वाति मालीवाल बोलीं- पहले मणिपुर सरकार ने दौरे की दी थी अनुमति

स्वाति मालीवाल ने शनिवार शाम करीब आठ बजे एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि पहले मणिपुर सरकार ने मेरे मणिपुर दौरे को हरी झंडी दे दी थी, लेकिन अचानक राज्य सरकार ने यू टर्न ले लिया और मुझे अनुमति देने से इनकार कर दिया। ये चौंकाने वाला और बेतुका है। मैं यौन हिंसा से बचे लोगों से क्यों नहीं मिल सकती? मैंने उनसे चर्चा करके अपना टिकट पहले ही बुक कर ली थी। मुझे रोकने की कोशिश क्यों की जा रही है?


Topics:

---विज्ञापन---