Manipur Shameful Video मणिपुर में महिलाओं को बिना कपड़ों के घुमाने और यौन उत्पीड़न के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, केंद्र सरकार ने लोगों से वीडियो न शेयर करने की अपील की है। मामला चार मई को बताया जा रहा है, जिसका वीडियो बुधवार को सामने आया।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्र ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को एक आदेश जारी कर बुधवार को इंटरनेट पर सामने आए दो महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो साझा नहीं करने का निर्देश दिया है। सरकार ने अपने निर्देशों में कहा कि भारतीय कानूनों का पालन करना अनिवार्य है और मामले की जांच चल रही है। ऐसा करने पर केंद्र सरकार खिलाफ एक्शन ले सकती है।