Manipur CRPF Camp Firing: मणिपुर की राजधानी इंफाल में स्थित एक कैंप में सीआरपीएफ कर्मचारी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपने 2 साथियों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोलीबारी में 8 अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। फायरिंग की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि घटना इंफाल पश्चिम जिले में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कैंप में हुई है।
यह भी पढ़ें:3 हजार करोड़ की दौलत छोड़ने का दावा! IITian बाबा के बाद महाकुंभ में ‘बिजनेस बाबा’ का वीडियो वायरल
कैंप में एक जवान ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उसके 2 साथियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 जवान घायल हो गए। घटना गुरुवार रात लगभग 8 बजकर 20 मिनट की बताई जा रही है। यह कैंप लम्फेल इलाके में है। हमलावर की पहचान 120वीं बटालियन के हवलदार संजय कुमार के तौर पर हुई है। आरोपी ने सर्विस वेपन से वारदात को अंजाम दिया। सीआरपीएफ मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मारे गए लोगों में एक कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर शामिल है। आठ अन्य जवानों को इलाज के लिए इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में दाखिल करवाया गया है। घायल जवानों ने बताया कि हमले के बाद आरोपी कर्मचारी संजय कुमार ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे क्या कारण रहे, इसका खुलासा नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें:शिंदे की शिवसेना का ‘ऑपरेशन टाइगर’, 6 सांसदों ने बढ़ाई उद्धव ठाकरे की टेंशन; क्या फिर होगा महाराष्ट्र में ‘खेल’
सीआरपीएफ ने सिविल पुलिस को मामले की सूचना दे दी है। पुलिस भी जांच में जुटी है। जांच के बाद ही असली वजह सामने आएगी। वहीं, CRPF की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।