TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

‘अगर बंगाल में आतंकी हैं तो पहलगाम में हमला आपने कराया?’, ममता बनर्जी का अमित शाह पर पलटवार

अमित शाह, बंगाल चुनाव से पहले राज्य के तीन दिन के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक दूसरे पर निशाना साधा.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल से आतंकी नेटवर्क ऑपरेट हो रहे हैं. इस बयान पर पलटवार करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूछा कि तो क्या पहलगाम हमला केंद्र सरकार ने करवाया था? बंगाल के बांकुड़ा के बीरसिंहपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए, टीएमसी चीफ ने अमित शाह और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को दुशासन और दुर्योधन बताया. सीएम बनर्जी ने कहा, 'शकुनी के शिष्य दुशासन, जानकारी जुटाने बंगाल आए हैं. जैसे ही चुनाव आते हैं, दुशासन और दुर्योधन दिखने लगते हैं.'

बता दें, पीएम मोदी ने 20 दिसंबर को बंगाल का दौरा किया था. वहीं, अमित शाह वर्तमान में 2026 के बंगाल चुनाव से पहले बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘पश्चिम बंगाल में 2 तिहाई बहुमत से आएगी BJP’, गृह मंत्री अमित शाह ने बताया फार्मूला

---विज्ञापन---

गृह मंत्री अमित शाह ने निशाना साधते हुए कहा था कि बंगाल आतंकवादियों का केंद्र बन गया है. इस पर ममता बनर्जी ने पलटवार किया, 'अगर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी नहीं हैं, तो पहलगाम कैसे हुआ? क्या आपने पहलगाम में हमला कराया था? दिल्ली में हुए बम विस्फोट के पीछे कौन था?'

लश्कर के आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर दिया था. इसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. वहीं, नवंबर महीने में दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें 15 लोग मारे गए थे.

यह भी पढ़ें : घुसपैठिया नैरेटिव बनाम मतुआ हकीकत: 2026 से पहले अमित शाह का मतुआ कार्ड, बोले-बंगाल के शरणार्थी नागरिक हैं

वहीं, एसआईआर को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि इसके जरिए राज्य भर में लोगों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि SIR के तहत 1.5 करोड़ नामों को हटाने की योजना बन रही है. साथ ही
चेतावनी दी कि राजबंशी, मतुआ और आदिवासी जैसे वंचित समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने एसआईआर को बंगालियों के मताधिकार छीनने का एक जानबूझकर की गई एक कोशिश बताया है.

उन्होंने गरजते हुए कहा कि एसआईआर एआई का इस्तेमाल करके आयोजित किया जा रहा है. यह एक बहुत बड़ा घोटाला है. केवल अमित शाह और आपका बेटा ही बचेंगे.


Topics:

---विज्ञापन---