महाराष्ट्र का महानगरपालिका चुनाव महायुति के सहयोगी दल साथ मिलकर लड़ेंगे, यह फैसला BJP-शिवसेना की मीटिंग में लिया गया है. महाराष्ट्र के नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव को लेकर महायुति में दरार देखने मिली. कोकण के सिंधुदुर्ग में तो तनाव चरम पर था. CM देवेंद्र फडणवीस और DCM एकनाथ शिंदे ने इस चुनाव में विधानसभा चुनाव जैसा प्रचार किया. हालांकि अब तक इस चुनाव के नतीजे आए नहीं हैं, लेकिन महाराष्ट्र की 27 महानगरपालिकाओं के चुनाव के लिए BJP-शिवसेना में बात बन गई है, यानी महायुति में पहले ‘आंखें दिखाई जा रही थी’, अब ‘आंख मिलाना’ शुरू हो गया है.
शिंदे-फडणवीस में बंद कमरे में डेढ़ घंटा चर्चा
नागपुर में विधानसभा सत्र के पहले दिन का काम खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच डेढ़ घंटा बंद दरवाजे के पीछे चर्चा हुई. मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और BJP प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण भी बैठक में उपस्थित थे. वहीं इस बैठक में मुंबई और ठाणे सहित पूरे महाराष्ट्र में आने वाले समय में होने वाले 27 महानगरपालिका चुनाव महायुति के तौर पर एकजुट होकर लड़ने को लेकर दोनों पक्षों में सकारात्मक चर्चा हुई और मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी. वहीं अगले 2 से 3 दिन में प्रत्येक नगर निगम के लिए स्थानीय नेताओं के बीच गठबंधन की चर्चा शुरू होगी.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में महायुति के बीच बढ़ी दरार, शिंदे गुट के पूर्व MLA के घर चुनाव आयोग की रेड, क्या बोले डिप्टी CM?
---विज्ञापन---
नेताओं की एक-दूसरे की पार्टी में एंट्री भी बंद
महायुति के बीच पिछले कुछ दिन से एक-दूसरे के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को एंट्री देने की होड़-सी मची थी. इस पर लगाम लगाते हुए बैठक में फैसला लिया गया है कि BJP और शिवसेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को एक-दूसरे की पार्टियों में एंट्री नहीं दी जाएगी. महायुति में बात तो बन गई है, लेकिन नागपुर, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, पनवेल और सोलापुर जैसी महानगरपालिकाओं में एकनाथ शिंदे की शिवसेना की ताकत बेहद कम है. ऐसे में इन महानगरपालिकाओं में स्थानीय स्तर पर गठबंधन होगा या नहीं, यह बड़ा सवाल है, लेकिन महायुति के सहयोगी दल मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के गलत डेटा के लिए माफी मांगने वाले संजय कुमार? जिनकी पोस्ट से मचा सियासी बवाल
महायुति और महाविकास अघाड़ी में टक्कर
बता दें कि महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में मुख्य मुकाबला 2 प्रमुख गठबंधनों, सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच है. महायुति (सत्तारूढ़ गठबंधन) गठबंधन राज्य स्तर पर सत्ता में है और इसके सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) (अजीत पवार गुट) हैं. मुख्य विपक्षी गठबंधन (महाविकास अघाड़ी) में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC), शिवसेना (UBT) (उद्धव ठाकरे गुट), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) (शरद पवार गुट या NCP-SP) और अन्य प्रतियोगी दल शामिल हैं, लेकिन इनमें भी अकसर दरार देखी जाती रही है.