Madhya Pradesh vidhan sabha chunav result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। सभी 200 सीटों में से बीजेपी 133 पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 88 पर आगे चल रही है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आगे चल रहे हैं। दोपहर बाद तक स्थिति साफ होने की उम्मीद है।
वहीं नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल आगे चल रहे हैं। बीजेपी ने शुरुआती रुझानों में मध्य प्रदेश और राजस्थान में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं कांग्रेस ने तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।
ये भी पढ़ें-Telangana Election Result 2023: नतीजों से पहले बोले डीके शिवकुमार- तेलंगाना में हमारे विधायकों पर चंद्रशेखर राव की नजर
इसके पहले आए एग्जिट पोल में सभी 230 सीटों में से बीजेपी को 125, कांग्रेस को 100 और अन्य को 5 सीटें मिलने का अनुमान था। आज ये साफ हो जाएगा कि ये कितना सही था। आज कई बड़े नेताओं के भाग्य का फैसला होना है। इसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी हैं।
ये भी पढ़ें-Assembly Election Result 2023 Live Streaming: 4 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, News24 पर नतीजे कैसे और कहां देखें?