TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

सैटेलाइट SSLVD1 की लॉन्चिंग में भोपाल की बेटियों ने गाड़े झंडे, किसी के पिता मजदूर तो किसी के ड्राइवर

भोपाल: मध्य प्रदेश के लिए रविवार का दिन गौरवशाली साबित होगा और हो भी क्यों न क्योंकि देश के सबसे छोटे सैटेलाइट रॉकेट एसएलवी (स्मॉल सैटलाइट लॉन्च व्हीकल) की लॉन्चिंग जो हुई है। इस प्रोग्रामिंग में राजधानी भोपाल की 15 छात्राओं का बड़ा योगदान रहा है। साधारण परिवार से है ताल्लुक बता दें कि ये […]

भोपाल
भोपाल: मध्य प्रदेश के लिए रविवार का दिन गौरवशाली साबित होगा और हो भी क्यों न क्योंकि देश के सबसे छोटे सैटेलाइट रॉकेट एसएलवी (स्मॉल सैटलाइट लॉन्च व्हीकल) की लॉन्चिंग जो हुई है। इस प्रोग्रामिंग में राजधानी भोपाल की 15 छात्राओं का बड़ा योगदान रहा है।
साधारण परिवार से है ताल्लुक
बता दें कि ये सभी स्टूडेंट्स भेल के बरखेड़ा स्थित महारानी लक्ष्मी बाई (एमएलबी) गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल की 10वीं और 12वीं कक्षा की हैं। साथ ही ये सभी साधारण परिवार से वास्ता रखती हैं। कोई पेट्रोल पंप कर्मचारी की बेटी है तो किसी के पिता मजदूर हैं। ड्राइवर, मैकेनिक जैसी साधारण फैमिली से इनके ताल्लुकात हैं। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रॉकेट लॉन्चिंग पर किया बधाई ट्वीट देश को मिली इस कामयाबी पर प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा ने ट्वीट के जरिए बेटियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि isro द्वारा पहला लॉन्च करके एक बार फिर इतिहास रचा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश के वैज्ञानिक नित नये आयाम स्थापित कर रहे हैं। सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं उन्होंने आगे लिखा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश के 75 स्कूलों से 750 छात्राओं द्वारा बनाई गई #AzaadiSAT सेटेलाइट भी आज लांच की गई। इसमें भोपाल की 15 बेटियों का भी अहम योगदान है। मैं सभी बेटियों को बधाई देता हूं। नारी सशक्तिकरण का यह एक जीता जागता उदाहरण है।


Topics:

---विज्ञापन---