LPG Cylinder Price Hike: होली से पहले महंगाई का झटका; घरेलू LPG सिलेंडर 50, कमर्शियल 350 रुपये महंगा
LPG Cylinder Price Hike: मार्च के पहले दिन आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कीमतों में वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गई है।
वहीं, 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत 2119.50 रुपए हो जाएगी। नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ा गए, जबकि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की नई की कीमत 1103, मुंबई में 1102.5, कोलकाता में 1129 और चेन्नई में 1118.5 हो गई है। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 2119.5, मुंबई में 2071.5, कोलकाता में 2221.5 और चेन्नई में 2268 रुपये में मिलेगा।
अन्य बड़े शहरों में घरेलू सिलेंडर की नई कीमत
गुड़गांव- 1,061.50
नोएडा- 1,050.50
बेंगलुरु- 1,055.50
भुवनेश्वर- 1,079.00
चंडीगढ़- 1,112.50
हैदराबाद- 1,105.00
जयपुर- 1,056.50
लखनऊ- 1,090.50
पटना- 1,201.00
त्रिवेंद्रम- 1,062.00
कीमतों का सोर्स- goodreturns.in/lpg-price
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.