TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

LOC पर पाकिस्तान की नापाक हरकत, आग लगाकर उड़ाईं बारुदी सुरंगें, क्या है ‘दुश्मन’ देश का मंसूबा?

Jammu Kashmir LOC Kargil Fire Inside Story: दुश्मन देश पाकिस्तान के इरादे ठीक नहीं लग रहे। पाकिस्तान ने बॉर्डर पर जंगलों में आग लगा दी है, जिससे बारुदी सुरंगों में ब्लास्ट हो रहे हैं, जानिए क्या माजरा है?

पाकिस्तान की तरफ के जंगलों में आग लगी है, जिससे बारुदी सुरंगें फट गईं।
Jammu Kashmir LOC Kargil Fire Inside Story (पंकज शर्मा, जम्मू) : दुश्मन देश पाकिस्तान ने बॉर्डर पर एक नापाक हरकत की है। बॉर्डर पर अपनी तरफ के जंगलों में पाकिस्तान ने आग लगा दी है, जिससे जंगलों में बनी बारुदी सुरंगों में ब्लास्ट हो रही हैं। धमाकों की गूंज जम्मू कश्मीर तक में सुनाई दे रहे हैं। पाकिस्तान की तरफ से पिछले कई दिनों से यह सब चल रहा है। वहीं आग धधकते हुए LOC तक पहुंच गई है। जम्मू कश्मीर के पूंछ में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LOC) तक पहुंची आग पर सेना के जवाब काबू पाने में जुटे हैं। वहीं सेना की तरफ से बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है।  

घुसपैठ करने की फिराक में है पाकिस्तान

सैन्य सूत्रों के मुताबिक, आग ने नियंत्रण रेखा (LOC) के आस-पास के कई किलोमीटर एरिया को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं जंगल में लगी आग से वन्य जीवों और वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन आग कैसे लगी? लगाई गई या लग गई? इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच जारी है। भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है, क्योंकि शक है कि दुश्मन देश पाकिस्तान कोई प्लानिंग कर रहा है? ऐसा हो सकता है कि वह भारत में घुसपैठ करने की फिराक में है। बारुदी सुरंगों में विस्फोन होने से वे खाली हो जाएंगी और आने-जाने का रास्ता बन जाएगा। ऐसे में आतंकी सुरंगों के रास्ते भारत में घुस सकते हैं।  

हरकत होते ही एक्शन लेने के निर्देश जारी

मेंढर इलाके में LOC पर बालाकोट सेक्टर में आग पहुंच गई है। पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील में मुगल रोड पर स्थित वाइल्ड लाइफ विभाग के पनाड़ स्थित कंपार्टमेंट में भी आग लग गई थी। घुसपैठ की आशंका के चलते हाड़ कंपाने वाली ठंड में बर्फबारी के बची सेना के जवान बॉर्डर पर डटे हुए हैं और दुश्मन पर नजर रखे हुए हैं। बॉर्डर से सटे इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। LOC पर चौकसी भी बढ़ा दी गई है। सेना और सुरक्षा बलों के जवान LOC पर हथियारों से लैस होकर गश्त कर रहे हैं। एंबुश लगा रहे हैं। सेना के अधिकारियों ने जवानों को निर्देश दिया है कि हर स्थिति के लिए तैयार हैं। जैसे ही कोई हरकत दिखे तो एक्शन लिया जाए।


Topics:

---विज्ञापन---