दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम तेज तूफान के दौरान दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में यात्रियों में मची अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान फ्लाइट कुछ देर के लिए हवा में ही तूफान के बीच अटकी रही। बताया जा रहा है कि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए श्रीनगर में फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिग करा दी है। जिसके बाद 227 यात्रियों ने चैन की सांस ली है। जांच करने पर पता चला है कि तूफान में फ्लाइट के आगे का हिस्सा (Nose Cone) टूटा। जिसकी आवाज होने पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी।
IndiGo issues press statement – “IndiGo flight 6E 2142 operating from Delhi to Srinagar encountered sudden hailstorm en route. The flight and cabin crew followed established protocol and the aircraft landed safely in Srinagar. The airport team attended to the customers after… pic.twitter.com/clliOB3lwt
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 21, 2025
एयरलाइन ने विमान को किया एओजी घोषित
बताया जा रहा है कि इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई2142 को ओलावृष्टि के कारण टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। टर्बुलेंस का मतलब हलचल से है। इस स्थिति में उड़ान हिचकोले खाने लगती है और ऐसे में कई बार उड़ान अपनी ऊंचाई से कुछ फीट नीचे भी आ जाती है। पायलट ने श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को आपात स्थिति की सूचना दी और विमान शाम 6.30 बजे श्रीनगर में सुरक्षित उतर गया। चालक दल के साथ-साथ उड़ान में सवार सभी 227 यात्री सुरक्षित हैं। उधर, एयरलाइन ने विमान को एओजी घोषित कर दिया है। एजीओ यानी एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड का मतलब ऐसे विमान से है जो तकनीकी समस्याओं के कारण उड़ान भरने में असमर्थ है।
Indigo flight 6E-2142 from Delhi to Srinagar got caught in a severe hailstorm.
The flight landed safely and all passangers are safe.
Hailstorm was so severe that it damaged the plane’s nose cone. pic.twitter.com/E0BioVa8tF
— Incognito (@Incognito_qfs) May 21, 2025