---विज्ञापन---

देश

तूफान के बीच टूटी Indigo फ्लाइट की Nose cone , हवा में अटकी रहीं सांसें, पायलट ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम तेज तूफान के दौरान दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में यात्रियों में मची अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान फ्लाइट कुछ देर के लिए हवा में ही तूफान के बीच अटकी रही।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: May 21, 2025 22:54
Delhi News, delhi indigo flight, दिल्ली न्यूज, इंडिगो फ्लाइट
तेज तूफान के बीच फंसी इंडिगो फ्लाइट हुई क्षतिग्रस्त

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम तेज तूफान के दौरान दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में यात्रियों में मची अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान फ्लाइट कुछ देर के लिए हवा में ही तूफान के बीच अटकी रही। बताया जा रहा है कि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए श्रीनगर में फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिग करा दी है। जिसके बाद 227 यात्रियों ने चैन की सांस ली है। जांच करने पर पता चला है कि तूफान में फ्लाइट के आगे का हिस्सा (Nose Cone) टूटा। जिसकी आवाज होने पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी।

---विज्ञापन---

एयरलाइन ने विमान को किया एओजी घोषित

बताया जा रहा है कि इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई2142 को ओलावृष्टि के कारण टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। टर्बुलेंस का मतलब हलचल से है। इस स्थिति में उड़ान हिचकोले खाने लगती है और ऐसे में कई बार उड़ान अपनी ऊंचाई से कुछ फीट नीचे भी आ जाती है। पायलट ने श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को आपात स्थिति की सूचना दी और विमान शाम 6.30 बजे श्रीनगर में सुरक्षित उतर गया। चालक दल के साथ-साथ उड़ान में सवार सभी 227 यात्री सुरक्षित हैं। उधर, एयरलाइन ने विमान को एओजी घोषित कर दिया है। एजीओ यानी एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड का मतलब ऐसे विमान से है जो तकनीकी समस्याओं के कारण उड़ान भरने में असमर्थ है।

First published on: May 21, 2025 08:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.