कोर्ट ले जाते वक्त लॉरेंस बिश्नोई का हो सकता है एनकाउंटर, वकील का बयान
विशाल एंग्रीश, चंडीगढ़: सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में इन दिनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस उससे सवाल-जवाब भी कर रही है ताकि मूसेवाला मर्डर की उलझी हुई गुत्थी को सुलझाया जा सके। ये पूछताछ कहां हो रही है और कैसे हो रही है इसके बारे में पंजाब पुलिस के चंद अफसरों को छोड़कर कोई नहीं जानता।
अभी पढ़ें – UP Weather Update: बारिश से उत्तर प्रदेश का हाल बेहाल, Noida समेत कई जिलों में स्कूल बंद तो कहीं पुलिस ने की ये अपील
हो सकता है एनकाउंटर
इसके बावजूद लॉरेंस के वकील ने कहा कि बिश्नोई की कल बठिंडा कोर्ट में पेशी है, जहां उसे कोर्ट ले जाते वक्त उसका एनकाउंटर हो सकता है। पंजाब पुलिस पर निशाना साधते हुए वकील ने कहा कि कल कोर्ट में पेशी के दौरान पंजाब पुलिस अन्य लोगों के साथ मिलकर लॉरेंस बिश्नोई के साथ कुछ बड़ा जरूर करेंगे और इन सब के दौरान आखिर में यह कहेंगे कि लॉरेंस बिश्नोई कस्टडी से भाग रहा था। लॉरेंस बिश्नोई का फेक एनकाउंटर किया जाएगा।
अभी पढ़ें – ‘गांधी परिवार से कोई भी अगला कांग्रेस अध्यक्ष नहीं होना चाहिए’, अशोक गहलोत से बोले राहुल गांधी
दरअसल, पंजाब में हर रोज चल रही Facebook पर गैंगस्टरों की पोस्टों से गैंगवॉर की आशंका बढ़ गई है। लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने कहा कि बिश्नोई को कल बठिंडा कोर्ट ले जाते समय फेक एनकाउंटर किया जा सकता है। लॉरेंस विरोधी गैंग से पंजाब पुलिस उस पर अटैक करवा सकती है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़े
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.