Kolkata Woman Doctor Murder Case: कोलकाता कांड के बाद जहां पूरे देश में गुस्सा दिख रहा है। वहीं, अब असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उनके एक बयान का सरमा ने विरोध किया है। दरअसल कोलकाता कांड के विरोध में बीजेपी ने 28 अगस्त को बंगाल बंद का आह्वान किया था। जिसके बाद ममता ने आरोप लगाया कि बीजेपी राज्य में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रही है। इसके बाद ममता ने एक बयान जारी कर दिया। जिसके बाद असम के सीएम बिस्वा सरमा उनके खिलाफ हमलावर हो गए। वहीं, बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिख कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि कोलकाता में दरिंदगी के मामले में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। अब मामले की आंच असम और दिल्ली पहुंच गई है। बंगाल की सीएम ने तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की स्थापना दिवस पर बंगाल बंद के दौरान हुई हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। ममता ने कहा कि यदि बंगाल को जलाएंगे तो असम, बिहार, झारखंड, यूपी, ओडिशा, दिल्ली और पूर्वोत्तर भी जलेगा।