TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

रामनवमी से पहले कोलकाता में तैनात होंगे 5,000 जवान, इन इलाकों पर रहेगी नजर

कोलकाता पुलिस पिछले साल की घटना को ध्यान में रखते हुए इस साल पहले से ही रामनवमी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। इसी के तहत शहर में रामनवमी के दिन 5,000 पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे।

मनोज पांडे पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रामनवमी को तैयार शुरू हो गई। रामनवमी के मौके पर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। शहर में रामनवमी के दिन 5,000 पुलिस जवान हर एक क्षेत्र में तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, बाबाजार, पोस्ता, जोड़ाबागान, गिरीश पार्क, जोड़ासांको, हेयर स्ट्रीट, बडबाजार, काशीपुर, सिंथी, चितपुर, टाला, और कोलकाता से सटे हावड़ा हुगली सभी जिलों पर खास नजर रखी जाएगी। कोलकता पुलिस ने सुरक्षा को लेकर ये सारे इंतजाम पिछले साल हुआ घटनाओं को ध्यान रखते हुए किए हैं।

तैनात किए जाएंगे 5,000 जवान

पिछले साल रामनवमी के मौके पर शहर में कई जुलूस निकाले गए थे। कई जगाहों पर प्रदर्शनकारियों ने नियम तोड़े और बवाल मचाया। इसलिए पुलिस ने इस बाद रामनवमी पर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहले से ही कदम उठाने लगी है। रामनवमी पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरे शहर में 5,000 पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे।

होगी सीसीटीवी की जांच

इसके अलावा, लालबाजार में निगरानी बढ़ाने के लिए सीसीटीवी की जांच के आदेश दिए हैं। यह निर्देश खासतौर पर उन थानों को दिया गया है जहां पिछले साल रामनवमी पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे और जुलूस निकाला था। आदेश में कहा गया है कि यदि परीक्षण के दौरान कोई सीसीटीवी खराब पाया जाता है तो उसे तुरंत ठीक कराया जाए। यह भी पढ़ें: ‘सौगात-ए -मोदी’ से बिहार के मुसलमानों को लुभाने की कोशिश! जानिए क्या बोले भाजपा प्रवक्ता?

इन क्षेत्रों पर रहेगी खास नजर

बाबाजार, पोस्ता, जोड़ाबागान, गिरीश पार्क, जोड़ासांको, हेयर स्ट्रीट, बडबाजार, काशीपुर, सिंथी, चितपुर, टाला, और कोलकाता से सटे हावड़ा हुगली सभी जिलों पर रहेगी पुलिस की निगरानी श्यामपुकुर, मानिकतला, एंटाली, बेनियापुकुर, तोपसिया, बालीगंज, कालीघाट, गरियाहाट आदि इलाकों के पुलिस थानों को निगरानी बढ़ाने के लिए सीसीटीवी का परीक्षण और रखरखाव करने का निर्देश दिया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---