वेस्ट बंगाल: कोलकाता पुलिस ने ठगी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अभियान चलाते हुए टोपसिया और साल्ट लेक सिटी से कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी लोग खून को गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का अधिकारी बताकर ठगी करते थे।
आरोपी अमेरिका और यूरोप में बैठे लोगों को फोन करते। वारदात को अंजाम देने के लिए मोबाइल फोन और कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे थे। आरोपियों से 4 लैपटॉप, 26 मोबाइल फोन, 8 कंप्यूटर और पांच हार्ड डिस्क ड्राइव जब्त की गई है। आरोपी 2020 से साइबर क्राइम कर रहे हैं और अब तक बड़ी संख्या में लोगो को चूना लगा चुके हैं।
औरपढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें