प्राडा की कोल्हापुरी डिजाइन वाली सैंडल को लेकर हुए ग्लोबल विवाद के बाद, प्राडा और कोल्हापुरी चप्पलों के बीच एक बड़े सहयोग का एलान किया गया है. इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी से मुलाकात के बाद, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्राडा और कोल्हापुरी चप्पल निर्माताओं के बीच सहयोग की खबर सुनकर खुशी जताई, उन्होंने कहा कि कोल्हापुरी चप्पलों में 1 अरब डॉलर के निर्यात की क्षमता है. गोयल ने कहा कि अब भारत कोल्हापुरी ब्रांड, कोल्हापुरी डिजाइन को दुनिया के बाकी हिस्सों में पेश कर सकेगा. गोयल ने बताया कि उन्होंने हमेशा कोल्हापुरी चप्पलों से भारत से 1 अरब रुपये का निर्यात करने की कल्पना की थी। और यही वह क्षमता है जिसके लिए पराडा और कोल्हापुरी को एक साथ काम करते हुए आगे बढ़ना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 14 दिसंबर को होगा UP बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव? अमित शाह-जेपी नड्डा और RSS की बैठक से तेज हुई हलचल
---विज्ञापन---
विवादों में क्यों घिरा प्राडा?
कुछ महीने पहले प्राडा विवादों में घिर गया था. दरअसल उसके कुछ डिजाइन महाराष्ट्र की पारंपरिक कोल्हापुरी की नकल कर बनाए गए थे, जिनकी कीमत 1.2 लाख रुपये थी. चप्पलों की इतनी ज्यादा कीमत और कारीगरों को श्रेय ना मिलने से प्राडा की काफी आलोचना हुई. इस बात को लेकर काफी हंगामा हुआ, जिसके बाद पराडा ने तुरंत भारत में अपनी टीमें भेजी. यहां आकर उन्होंने कोल्हापुरी चप्पल को बनाने की प्रक्रिया, उसके डिजाइन की बारीकियों को समझने के लिए कारीगरों, सहकारी समितियों के प्रमुख के साथ मुलाकात की.
---विज्ञापन---
फरवरी 2026 में लॉन्च होगा नया कलेक्शन
प्राडा ने बुधवार को मुंबई में इटली के महावाणिज्य दूतावास में कोल्हापुरी चप्पल पर अपने काम के लिए एक मेमोरेंडम पर साइन किए. अब प्राडा का कोल्हापुरी फुटवेयर कलेक्शन फरवरी 2026 में प्राडा के 40 चुनिंदा स्टोर्स और उसके ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होने वाला है.