आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत किश्तवाड़ पुलिस ने शनिवार को एसओजी के साथ मिलकर हिजबुल मुजाहिदीन के सक्रिय आतंकवादी मुदस्सिर अहमद के दारचन स्थित घर पर छापेमारी की। किश्तवाड़ एसएसपी खलील अहमद पोसवाल ने बताया कि मुदस्सिर 'ए++' श्रेणी का आतंकवादी है। वह 2018 में हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। इस आतंकी के खिलाफ यूएपीए के तहत पांच मामले दर्ज हैं।
सहयोगियों पर चलाया जाएगा मुकदमा
उन्होंने कहा- एनआईए कोर्ट जम्मू से हाउस सर्च वारंट मिलने के बाद उसके घर में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कई सबूत जब्त किए गए हैं। इन सबूतों की जांच की जाएगी। एसएसपी किश्तवाड़ ने आगे खुलासा किया कि जांच के दौरान शामिल पाए गए आतंकवादियों के सभी समर्थकों/सहयोगियों पर भी मुकदमा चलाया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील अहमद पोसवाल ने लोगों से अपील की है कि वह जब भी कुछ राष्ट्र विरोधी और आतंकी गतिविधियों को देखें तो पुलिस को जरूर बताएं। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि मुखबिर को उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया जाएगा और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
क्या होता है A++ कैटेगरी का आतंकवादी
जिन आतंकियों को A++ कैटेगरी में लिस्ट किया जाता है, वे हिट लिस्ट में सबसे ऊपर होते हैं।