TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

हमास के आतंकी खालिद मशाल से है केरल सीरियल ब्लास्ट का कनेक्शन? घटनास्थल पर पहुंची NIA, बम स्क्वाड भी मौजूद

Kerala Serial blast case Hamas terrorist Khalid Mashal connection NIA: केरल में हुए सिलसिलेवार धमाके के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा।

Kerala Serial blast case Hamas terrorist Khalid Mashal connection NIA: केरल के कलामासेरी में प्रार्थना सभा के दौरान हुए सिलसिलेवार धमाकों का हमास आतंकी खालिद मशाल से है? ये सवाल इसलिए क्योंकि शनिवार को ही केरल के मल्लापूरम में एक कार्यक्रम में हमास का आतंकी खालिद मशाल वर्चुअली शामिल हुआ था। खालिद ने वर्चुअली संबोधन भी दिया था। इसकी जानकारी के बाद केरल के भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने चिंता जताई थी। फिलिस्तीन समर्थक रैली में हमास नेता खालिद मशाल के वर्चुअल संबोधन को लेकर भाजपा ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधा था। साथ ही केरल पुलिस पर भी सवाल उठाया था। भाजपा की ओर से कहा गया था कि केरल में फ़िलिस्तीन समर्थक कई रैलियां हो रही हैं, जिसमें खालिद मशाल ने भाग लिया था। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी केरल में जमात-इस्लामी की युवा शाखा सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट की ओर से रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें खालिद वर्चुअली शामिल हुआ था।

कौन हैं हमास नेता खालिद मशाल?

आतंकी खालिद मशाल हमास पोलित ब्यूरो के संस्थापक सदस्य है। इससे पहले खालिद 2017 तक हमास का चीफ था। कई सालों तक खालिद मशाल ने आतंकी संगठन हमास का नेतृत्व किया है। BBC के मुताबिक, खालिद मशाल का जन्म वेस्ट बैंक में हुआ था और उसका पालन-पोषण कुवैत और जॉर्डन में हुआ था। खालिद 2004 में हमास का नेता बना। कहा जाता है कि खालिद कभी गाजा में नहीं रहा। वह जॉर्डन, सीरिया, कतर और मिस्र में ही रहकर हमास के लिए काम करता था। इजराइल के विदेश मंत्रालय के अनुसार, खालिद मशाल फिलहाल कतर में है और उसकी कुल संपत्ति 4 बिलियन डॉलर है।

प्रार्थना सभा में मौजूद थे 2000 लोग, तभी होने लगे धमाके

बता दें कि रविवार यानी आज प्रार्थना सभा के दौरान एक के बाद एक तीन धमाके हुए। धमाकों में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रार्थना सभा शुरू होने के कुछ ही मिनटों के बाद तीन धमाके हुए। घटना कोच्चि से लगभग 10 किलोमीटर दूर कलामासेरी में हुई। धमाके के दौरान प्रार्थना सभा में 2 हजार लोगों ने भाग लिया था। कन्वेंशन सेंटर में मौजूद लोगों ने मीडिया को बताया कि पहला धमाका प्रार्थना के बीच हुआ। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि विस्फोटक एक टिफिन बॉक्स के अंदर रखा गया था। उधर, धमाके की सूचना के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि स्थिति को गंभीरता से देखा जा रहा है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने विस्फोट के मद्देनजर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी पर आने का निर्देश दिया है। फिलहाल, सिलसिलेवार धमाकों के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। NIA के साथ घटनास्थल पर बम स्क्वॉड की टीम भी पहुंची है। साथ ही NSG की टीम भी दिल्ली से यहां आ रही है। NSG के पास बम निरोधक दस्ता है, जो घटनास्थल की जांच करेगी और जानकारी जुटाएगी कि कौन से एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल धमाके के दौरान किया गया? उसकी इंटेनसिटी कितनी थी?

केरल ब्लास्ट पर सुधांशु त्रिवेदी बोले- मोहब्बत की दुकान की यही असली तस्वीर

केरल में हुए सिलसिलेवार धमाके के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुत खतरनाक राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि यही मोहब्बत की दुकान की असली तस्वीर है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.