केरल के कोझिकोड में एक महिला शिमजिता मुस्तफा ने 42 वर्षीय व्यक्ति जिसका नाम दीपक यू बताया जा रहा है, के खिलाफ बस में यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. महिला ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया था जिसे दो मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और इस पर भारी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किए. इस वीडियो में महिला ने ये दावा कि पय्यानूर रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड तक के भीड़भाड़ वाले रास्ते में दीपक ने उसके साथ कई बार अनुचित व्यवहार किया.
हालांकि इस मामले में अब पुलिस ने महिला शिमजिता मुस्तफा को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने महिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई उस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की है.
---विज्ञापन---
क्या है पूरा मामला?
वीडियो के सामने आने के बाद दीपक बुरी तरह से टूट गए थे. वहीं, कोझिकोड के गोविंदपुरम इलाके में अपने घर के कमरे में दीपक का शव फंदे से लटका मिला. पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह जब उनके माता-पिता ने उन्हें जगाने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला. बाद में दरवाजा तोड़कर देखा गया तो दीपक मृत पाए गए. शुरुआत में पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था, लेकिन परिवार की शिकायत और सोशल मीडिया पर हुई घटनाएओं की समीक्षा के बाद जांच का दायरा बढ़ाया गया.
---विज्ञापन---
ऑनलाइन ट्रोलिंग ने ली बेटे की जान- माता-पिता
वहीं, दीपक के माता पिता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि महिला के आरोपों ने उनके बेटे की छवि पूरी तरह तबाह कर दी. परिवार का आरोप है कि ऑनलाइन पब्लिसिटी के लिए महिला ने उनके बेटे के चरित्र की हत्या की. दीपक के परिवार के लोगों ने यह भी कहा कि दीपक ने हमेशा आरोपों से इनकार किया था और वो कभी भी विवादों में नहीं रहे.
रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि वीडियो के सामने आते ही दीपक को ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से मानसिक तनाव में चला गया और उसने आत्महत्या कर ली.