कालीकट यूनिवर्सिटी में लगे काले बैनर्स पर गवर्नर ने VC से मांगा जवाब, पूछा-SFI को किसने दी इजाजत
मलप्पुरम (केरल): केरल की सबसे बड़ी कालीकट यूनिवर्सिटी में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ काले बैनर और पोस्टर लगाए जाने के मामले में रविवार को बड़ा मोड़ आ गया है। इस मामले में राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से स्पष्टीकरण मांगा है। अब वाइस चांसलर को जवाब देना होगा कि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) काे इस तरह के प्रचार के लिए आखिर इजाजत दी कैसे गई।
10 दिसंबर को दो जगह घटी अपमानजनक घटनाएं
गौरतलब है कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान काे बीती 10 दिसंबर को काले झंडे दिखाए गए। पुलिस के मुताबिक घटना तिरुवनंतपुरम में वज़ुथाकौड के पास उस वक्त घटी, जब राज्यपाल भारतीय उद्योग परिसंघ के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसके बाद कुछ इसी तरह की घटना कालीकट यूनिवर्सिटी में भी घटी। जिस गेस्ट हाउस में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ठहरे हुए थे, उसके बाहर भी काले बैनर और पोस्टर लगाए गए थे।
यह भी पढ़ें: संसद घुसपैठ मामले में पहली बार बोले पीएम मोदी, ‘दुर्भाग्यपूर्ण है घटना, राजनीति करना ठीक नहीं’
20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
टीवी चैनलों पर चली खबरों में भी राज्यपाल को अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ बैनरों की तरफ इशारा करते भी देखा गया, जिनमें उन्हें (राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को) ‘संघी’ बताते हुए वापस जाने की मांग की गई थी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) के बैनर तले चल रहे छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इसी के साथ राज्यपाल ने इसे प्रदेश के मुख्यमंत्री की साजिश करार दिया था।
यह भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकियों की हत्या की साजिश के आरोपों पर बोले जयशंकर, अमेरिका और कनाडा के मुद्दे एक जैसे नहीं
वाइस चांसलर से मांगा गया स्पष्टीकरण
रविवार इस मामले में राजभवन से कालीकट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को नोटिस जारी करके जवाब तलबी की गई है कि को विश्वविद्यालय के विभिन्न हिस्सों में कुलाधिपति के खिलाफ बैनर लगाने की इजाजत कैसे दी गई। इस संबंध में राज्यपाल को राजभवन में अपने सचिव के साथ फोन पर बात करते भी उन्होंने पूछने के लिए निर्देश दिए हैं, ‘ये बैनर वहां कैसे हैं? क्या आपने कोई कार्रवाई की है? अगर जवाब आता है, तो कल इस पर कार्रवाई करनी होगी’।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.