भाजपा सांसद की कार से टक्कर, बाइक सवार की चली गई जान
Representative Image
BJP MP Car Accident With Motorcycle Killed One : ओडिशा के ढेंकनाल जिले में शनिवार को भाजपा के सांसद जुएल ओराम की कार एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। कामाख्यानगर में रेकुला चौक पर हुए इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि सांसद चोटिल हुए हैं।
कामाख्यानगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी इंस्पेक्टर सरत कुमार महालिक ने बताया कि सांसद के वाहन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही कार भी जब्त कर ली गई है। मृतक शख्स की पहचान सर्वेश्वर चौधरी के रूप में हुई है।
सुंदरगढ़ से सांसद सांसद ओराम ने बताया कि मोटरसाइकिल अचानक कार के सामने आ गई थी जिसके चलते टक्कर हो गई। ओराम को हल्की चोट आई है। जब हादसा हुआ तह वह भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहे थे। जुएल ओरम ही बाइक सवार को अस्पताल ले गए थे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पीड़ित परिवार को मिलेगी सरकार से मदद
ओरम ने कहा कि यह हादसा दुर्भाग्यपूर्ण था। पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है। भाजपा नेता और ओडिशा सरकार में मंत्री प्रफुल्ल मलिक ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हम युवक की मौत से आहत हैं। प्रावधानों के अनुसार पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी।
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार बार-बार क्यों बदलते रहे हैं पाला?
ये भी पढ़ें: क्या बिहार के अगले सीएम बनेंगे जीतन राम मांझी?
ये भी पढ़ें: इस्तीफा देते ही सत्ता से बाहर न हो जाएं नीतीश?
ये भी पढ़ें: शीत लहर और ठिठुरन, ठंड से कब मिलेगी राहत?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.