BJP MP Car Accident With Motorcycle Killed One :ओडिशा के ढेंकनाल जिले में शनिवार को भाजपा के सांसद जुएल ओराम की कार एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। कामाख्यानगर में रेकुला चौक पर हुए इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि सांसद चोटिल हुए हैं।
कामाख्यानगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी इंस्पेक्टर सरत कुमार महालिक ने बताया कि सांसद के वाहन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही कार भी जब्त कर ली गई है। मृतक शख्स की पहचान सर्वेश्वर चौधरी के रूप में हुई है।
सुंदरगढ़ से सांसद सांसद ओराम ने बताया कि मोटरसाइकिल अचानक कार के सामने आ गई थी जिसके चलते टक्कर हो गई। ओराम को हल्की चोट आई है। जब हादसा हुआ तह वह भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहे थे। जुएल ओरम ही बाइक सवार को अस्पताल ले गए थे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।