Indian Railway: भारत में सबसे ज्यादा लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। ऐसे में त्योहारों के सीजन में ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है, जिसके लिए हजारों अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाती हैं। इन दिनों उत्तर प्रदेश में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते करोड़ों लोग ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। पिछले दिनों नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान 20 यात्रियों की जान चली गई। इस घटना के बाद रेलवे कुछ बदलाव करने की योजना बना रहा है। जानिए क्या होंगे ये बदलाव और इसका यात्रियों पर कैसे असर पड़ेगा? क्या बदलाव हो सकता है? हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उस समय भगदड़ मच गई। इस दौरान स्टेशन पर प्रयागराज में लगे महाकुंभ में भाग लेने जा रहे यात्रियों की भारी थी। इस हादसे में 20 लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद जनरल टिकट लेकर यात्रा करने के नियमों पर कई सवाल उठे। जिसको देखते हुए भारतीय रेलवे कथित तौर पर जनरल टिकट पर ट्रेन का नाम और नंबर शामिल करने का विचार करने लगा है। ये भी पढ़ें: ‘अतिरिक्त टिकट क्यों बेचे जा रहे…’, नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ मामले में हाई कोर्ट ने उठाए ये सवाल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेल मंत्री ने कहा है कि 'भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जनरल टिकट पर ट्रेन का नाम और नंबर लिखा होगा।' अभी जानकारियों के अभाव में यात्री किसी भी ट्रेन के जनरल क्लास में यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, अगर यह बदलाव लागू होते हैं, तो यात्री सिर्फ उन्हीं ट्रेनों में यात्रा कर पाएंगे, जिनका टिकट पर नंबर-नाम होगा। वहीं, इन नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माना भी तय किया जा सकता है। जनरल टिकटों की संख्या होगी कम भगदड़ में सामने आया कि एक ही दिन में जरूरत से ज्यादा टिकट काटे गए थे, जिसके बाद नए नियम के तहत हर ट्रेन के लिए जारी किए जाने वाले जनरल टिकटों की संख्या भी कम की जाएगी। जिससे जनरल कोच में यात्रियों की भीड़ कम होगी, जिससे सुरक्षित यात्रा की जा सकेगी। रेलवे के नियमों के अनुसार, राजधानी, वंदे भारत, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट जैसी प्रीमियम ट्रेनों के लिए जनरल टिकट मान्य नहीं हैं। अगर कोई इन ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा करता पाया जाता है, तो उसे बिना टिकट ही मानकर उसपर जुर्माना लगाया जाएगा। ये भी पढ़ें: News Delhi Stampede: सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल, याचिकाकर्ता ने की ये 5 उपाय करने की मांग