TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

‘जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेज के जूते चाट रहे थे तब…’, स्वतंत्रता दिवस पर क्यों भड़के जावेद अख्तर?

देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर गीतकार जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं, लेकिन कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर के "14 अगस्त को तुम्हारा स्वतंत्रता दिवस होता है" कहने पर जावेद अख्तर ने करारा जवाब देते हुए लिखा कि उनके बुज़ुर्ग देश की आजादी के लिए काला पानी में मरे थे।

जावेद अख्तर (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

15 अगस्त को देश में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। हर कोई अपने-अपने तरीके से इस दिन को सेलिब्रेट करता दिखाई दिया। प्रसिद्ध बॉलीवुड गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने भी सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता दिवस पर पोस्ट लिखा, जिस पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद जावेद अख्तर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

आजादी के मौके पर जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मेरे सभी भारतीय बहनों और भाइयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह आजादी हमें थाली में परोसी हुई नहीं मिली। आज हमें उन लोगों को याद करना चाहिए और उन्हें सलाम करना चाहिए जो हमें आजादी दिलाने के लिए जेल गए और जो फांसी पर चढ़ गए। आइए हम यह सुनिश्चित करें कि हम इस अनमोल तोहफे को कभी न गंवाएं।

---विज्ञापन---

अपनी औकात में रहो- जावेद अख्तर

इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आपका स्वतंत्रता दिवस तो 14 अगस्त को होता है। इस पर जावेद अख्तर ने जवाब देते हुए लिखा, “बेटा, जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेज़ के जूते चाट रहे थे, तब मेरे बुज़ुर्ग देश की आजादी के लिए काला पानी में मर रहे थे। अपनी औकात में रहो।”

---विज्ञापन---

एक अन्य ने उन्हें “गद्दार” कह दिया। उन्होंने इस पर जवाब देते हुए लिखा, “गद्दार वो हैं जो असहयोग और भारत छोड़ो आंदोलन के खिलाफ थे। गद्दार वो हैं जिन्होंने जितना हो सका, अंग्रेजों की मदद की। गद्दार वो हैं जो हमारे संविधान और तिरंगे के खिलाफ थे। ये पता लगाकर कि वो कौन था, अपनी जहालत थोड़ी सी कम कर लो।”

यह भी पढ़ें : ‘बच्चे को बचा रहा था तब तक पत्नी खो गई…’, किश्तवाड़ आपदा में पीड़ितों की रुह कंपाने वाली आपबीती

बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्सर जावेद अख्तर ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं। जावेद अख्तर भी उन्हें जवाब देने से पीछे नहीं रहते। अब जब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की गई तो उन्होंने करारा जवाब दिया है।


Topics:

---विज्ञापन---