Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजौरी में रविवार देर शाम आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने जमकर फायरिंग कर दी। पुलिस के अनुसार इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हुई है। वारदात को बाद सेना व पुलिसकर्मियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।
सेना जांच अभियान चला आतंकियों की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक हमले में चार लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नए साल के पहले दिन इस आतंकी हमले से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इससे पहले आज आतंकी ने सुरक्षाकर्मी
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने कथित तौर पर राजपोरा इलाके में सुरक्षाकर्मियों का हथियार छीन लिया था। वहींं, 16 दिसंबर 2022 को राजौरी जिले में भारतीय सेना के एक संतरी द्वारा कथित तौर पर फायरिंग की घटना में दो नागरिकों की मौत हो गई।