Jammu Kashmir Police Destroy Drugs in Pulwama: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को पुलवामा में करोड़ों रुपये की ड्रग्स को नष्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रशासन ने 6 किलो हेरोइन, 207 ग्राम गांजा, 953 ग्राम चरस, 63 किलोग्राम पोस्ता स्ट्रॉ, 652 ग्राम कैनबिस, 600 ग्राम कैनबिस पाउडर, 3 किलो बैंग बोसा, 1 किलो चरस पाउडर शामिल हैं। पुलिस प्रशासन ने यह कार्रवाई पुलवामा में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नष्ट किए हैं। बारामूला एसपी ने बताया कि नष्ट किए गए ड्रग्स की कीमत करोड़ों रुपये थी।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---