TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Jammu Kashmir: कठुआ में सीमा के पास धमाके की तेज आवाज, स्थानीय लोगों में दहशत; जांच में जुटी पुलिस

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सीमा के पास धमाके की तेज आवाज से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हीरानगर सेक्टर में तेज धमाके जैसी आवाज के बाद सीमावर्ती गांव में दहशत फैल गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीमा पुलिस चौकी सान्याल के अधिकार […]

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सीमा के पास धमाके की तेज आवाज से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हीरानगर सेक्टर में तेज धमाके जैसी आवाज के बाद सीमावर्ती गांव में दहशत फैल गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीमा पुलिस चौकी सान्याल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सीमावर्ती गांवों सान्याल या चन्याल से विस्फोट की तेज आवाज की सूचना मिली थी। अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों में कई किलोमीटर दूर तक आवाज सुनी गई। धमाके की आवाज सुनते ही रहवासी अपने घरों से बाहर निकल आए। और पढ़िए –West Bengal News: रामनवमी पर बंगाल के कोने-कोने से निकली शोभायात्रा, अस्त्र-शस्त्र का हुआ प्रदर्शन

सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया

धमाके की तेज आवाज सुनाई देने के बाद सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया और वरिष्ठ अधिकारी भी गांव पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। एडीजीपी ने कहा, 'कथित तौर पर हीरानगर पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीपीपी सान्याल के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई।'

कठुआ एसएसपी बोले- स्थिति नियंत्रण में

उधर, हीरानगर पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट की आवाज जरूर सुनी गई लेकिन अभी तक किसी तरह के नुकसान या नुकसान की सूचना नहीं मिली है। कठुआ के एसएसपी शिवदीप सिंह ने कहा कि कुछ ग्रामीणों से धमाके की खबर मिली थी। उन्होंने कहा कि वे एक जोरदार धमाका सुन सकते हैं। स्थिति नियंत्रण में है। गुरुवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। जांच पड़ताल जारी है। और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---