Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। आतंकी के पास से हथियार और गोला बारूद समेत आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया। घटनास्थल से भारी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।