Jammu Kashmir Government dismissed doctor teacher involved in terrorist activities: जम्मू-कश्मीर सरकार ने आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल, कथित तौर पर डॉक्टर, टीचर और कांस्टेबल सहित चार लोगों पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है। जिसके चलते चारों को बर्खास्त कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, आतंकवादी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के कारण एक डॉक्टर, एक पुलिस कांस्टेबल, एक शिक्षक और उच्च शिक्षा विभाग में एक प्रयोगशाला प्रभारी सहित चार सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। इस मामले में पुलिस और जांच एजेंसियां पड़ताल कर रही है।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 के खंड (2) के उप-खंड (सी) के संदर्भ में चार सरकारी कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के कारण चारों कर्मचारियों में एक डॉक्टर, एक पुलिस कांस्टेबल, एक शिक्षक और उच्च शिक्षा विभाग का एक लैब कर्मचारी शामिल हैं। फिलहाल, आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।
ये भी पढ़ें: Good News! 48 घंटे में उत्तरकाशी सुरंग से बाहर आ सकते हैं 41 मजदूर, देशभर में हो रही प्रार्थना