Jammu Kashmir: जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ। चिनाब नदी के तट पर सड़क से फिसलकर एक कार पलटते हुए 300 फीट नीचे रग्गी नाल्ला में जा गिरी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह घटना सोमवार को बटोटे-किश्तवाड़ राजमार्ग पर रग्गी नाला के पास हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किश्तवाड़ अब्दुल कयूम ने आगे कहा कि चार शव बरामद किए गए हैं। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यूपी में आगरा एक्सप्रेसवे पर एक परिवार के चार लोगों की मौत