Jammu Kashmir: पुलवामा के मित्रीगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई के बाद भागे दहशतगर्द
आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना मित्रीगाम इलाके की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सुरक्षाबलों की ओर से की गई कार्रवाई के बाद आतंकी भाग निकले। आज तड़के आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के संयुक्त दल के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ हुई, जिसमें आतंकवादी भागने में सफल रहे।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि पुलवामा के मित्रीगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी। खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। बताया जा रहा है कि जैसे ही तलाशी तेज की गई तो छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
सूत्रों ने कहा कि गोलीबारी के बाद तलाशी के दौरान मुठभेड़ स्थल से आतंकी भागने में कामयाब रहे। अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि शुरुआती गोलीबारी के दौरान आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
SIA की भी कार्रवाई जारी
इस बीच राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की ओर से एक आतंकवादी के खिलाफ दर्ज अलगाववादी मामले की जांच के तहत मध्य और दक्षिण कश्मीर के जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और अन्य जिलों में छापेमारी की।
एसआईए की टीमों ने शोपियां जिले के रेबेन जैनापोरा निवासी सरजन अहमद वागे उर्फ बरकाती पुत्र अब्दुल रजीक वागे के आवास पर भी छापा मारा। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एसआईए में पहले से दर्ज एक मामले के संबंध में छापेमारी की जा रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.