गाजा और फिलिस्तीन जैसा होगा हमारा हाल…, पाकिस्तान को लेकर ये क्या कह गए फारुख अब्दुल्ला
Farooq Abdullah on Pakistan Israel Hamas war: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की वकालत की है और कहा है कि हम पाकिस्तान से बात क्यों नहीं कर सकते। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। गाजा में इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का जिक्र करते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि हमारा भी गाजा और फिलिस्तीन जैसा हाल हो सकता है।
अटल बिहार वाजपेई के बयान का किया जिक्र
नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूख अब्दुल्ला ने कहा, इसकी तहकीकात होनी चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ। मैंने हर बार कहा है कि वाजपेयी जी ने कहा था कि दोस्त बदले जा सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं बदले जा सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का बयान आया था युद्ध ही विकल्प नहीं है, अब बातचीत (पाकिस्तान) से मसले हल करने हैं। अगर बातचीत से हमने यह नहीं सुलझाया तो शायद हमारा भी यही हाल होगा जैसा गाज़ा और फिलिस्तीन का हो रहा है। आज इजराइल की तरफ से बमबारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें-2024 में क्या होगी कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती? खरगे के बयान से मिले संकेत?
क्या वजह है कि हम नहीं कर रहे बात-अब्दुल्ला
फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसा लगता है कि हम एक दूसरे के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम पड़ोसियों के साथ दोस्ती में रहेंगे तो खूब तरक्की करेंगे और अगर दुश्मनी में रहेंगे तो हम आगे नहीं बढ़ सकते। आज नवाज शरीफ वहां (पाकिस्तान) के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और वे चिल्ला चिल्लाकर कहते हैं कि हम बात करेंगे। क्या वजह है कि हम बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं।
ये भी पढ़ें-कभी मांगते थे भीख, आज 40 करोड़ की कंपनी के मालिक, पढ़िए रेणुका आराध्य की Success Story
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.