लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश का भंडाफोड़ कर अहम सफलता हासिल करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक उसने शुक्रवार को सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान के एक कथित संचालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी को भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या का काम सौंपा गया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद नदीम के रूप के रूप में की गई है। आरोपी को यूपी के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, नदीम को भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा की हत्या का काम सौंपा गया था, जो बीते दिनों पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की वजह से सुर्खियों में आ गई थीं।
औरपढ़िए –विशाल समारोहों से बचें…स्वतंत्रता दिवस से पहले कोविड के मामले बढ़ने पर केंद्र की चेतावनी
पुलिस ने कहा कि नदीम का संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान से था। पुलिस ने कहा कि वह 2018 से पाकिस्तान से बाहर के गुर्गों के लगातार संपर्क में था। पुलिस ने आगे कहा कि नदीम ने अपने आकाओं से जुड़ने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया, जिन्होंने उसे शर्मा को मारने का काम सौंपा था।
औरपढ़िए –भारतीय सैनिकों के साहस की कहानियां स्कूल के किताबों में होंगी शामिल: धर्मेंद्र प्रधानऔरपढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ेंClick Here -News 24 APP अभीdownload करें