TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

IT Survey On BBC, Day 2: बीबीसी दिल्ली कार्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, हिंदू सेना ने किया विरोध प्रदर्शन

IT Survey On BBC, Day 2: बुधवार को बीबीसी मीडिया हाउस के बाहर हिंदू सेना के सदस्यों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद नई दिल्ली के कस्तूरबा गांधी रोड में बीबीसी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई। आईटीबीपी के कई जवानों को एचटी हाउस के बाहर तैनात किया गया। बीबीसी के […]

IT Survey On BBC
IT Survey On BBC, Day 2: बुधवार को बीबीसी मीडिया हाउस के बाहर हिंदू सेना के सदस्यों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद नई दिल्ली के कस्तूरबा गांधी रोड में बीबीसी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई। आईटीबीपी के कई जवानों को एचटी हाउस के बाहर तैनात किया गया। बीबीसी के दफ्तर आयकर विभाग के अधिकारी दूसरे दिन भी सर्वेक्षण कर रहे हैं।

सर्वेक्षण अभियान दूसरे दिन भी रहा जारी

जैसे ही हिंदू सेना के प्रदर्शनकारियों ने बीबीसी कार्यालय का रुख किया  पुलिस बलों ने कई बैनर और तख्तियां जब्त कर लीं। इस बीच आयकर विभाग ने दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कई कार्यालयों में अपना दूसरे दिन का सर्वेक्षण अभियान जारी रखा। भारत में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर के खिलाफ कथित कर चोरी की जांच के तहत सर्वेक्षण किए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टैक्स अधिकारी बीबीसी के वित्त और कुछ अन्य विभागों के कर्मचारियों से बात कर रहे हैं। I-T विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि ऑपरेशन के हिस्से के रूप में कुछ कंप्यूटर और मोबाइल फोन का क्लोन बनाया गया था। और पढ़िए – वोट डालने के बाद CM माणिक साहा बोले- भाजपा भरोसे के साथ फिर बनाएगी सरकार

विपक्ष ने लगाए आरोप

इस बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने बीबीसी पर "जहरीली रिपोर्टिंग" का आरोप लगाया है। वहीं, कई विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि मीडिया हाउस पर कार्रवाई दो-भाग वाली डॉक्यूमेंट्री - "इंडिया: द मोदी क्वेश्चन" जारी करने के हफ्तों बाद हुई है। कांग्रेस ने आयकर सर्वेक्षण की निंदा की और पूछा कि ऐसे समय में जब देश जी-20 की मेजबानी कर रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह की कार्रवाइयों से भारत की क्या छवि पेश कर रहे हैं। और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---